अपडेटेड 8 April 2025 at 13:56 IST
Weather Update: दिल्ली में 41 तो राजस्थान में 46 डिग्री तक चढ़ा पारा, उत्तर भारत में भीषण गर्मी से कब राहत? IMD का ताजा अपडेट
जबरदस्त हीटवेव ने दस्तक दे दी है, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात से लेकर हिमाचल, जम्मू-कश्मीर तक, गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। जाने कहां कैसा मौसम ?
- भारत
- 4 min read

Weather 8 April: उत्तर भारत के बड़े हिस्से में सोमवार (8 अप्रैल) को इस सीजन की पहली जबरदस्त हीटवेव ने दस्तक दी, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात से लेकर हिमाचल, जम्मू-कश्मीर तक, गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। राजधानी दिल्ली के तीनों प्रमुख वेदर स्टेशन सफदरजंग में ऑफिशियल हीटवेव कंडीशन दर्ज की गई, क्योंकि अधिकतम तापमान 40.2°C तक दर्ज किया गया, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, आने वाले दिनों में भीषण गर्मी गिरने वाली है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट दो दिन और बढ़ा दिया है और चेतावनी दी है कि लू का प्रकोप कम से कम 9 अप्रैल तक जारी रह सकता है। वहीं, मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 41°C रहने की संभावना है। इसके अलावा राजस्थान के पश्चिमी और गुजरात के कच्छ इलाकों में हालात और भी विकराल हैं, जहां तापमान 44°C तक पहुंच गया।
जाने पूरे उत्तर भारत में मौसम का अपडेट
IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया- 'मध्य प्रदेश और गुजरात में हीट वेव की स्थिति बनी हुई है। राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ के लिए आज हीट वेव के संबंध में रेड अलर्ट जारी किया गया है। 9,10,11 अप्रैल को हल्की बारिश पंजाब में हो सकती है। हरियाणा में 10,11 अप्रैल को बारिश हो सकती है। दिल्ली में 2 दिन की हीट वेव चेतावनी जारी की गई है। 10, 11 अप्रैल को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है।'
10 अप्रैल तक भीषण गर्मी, फिर राहत की संभावना
इस बीच, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के कुछ राज्यों जैसे बिहार, बंगाल और तमिलनाडु में थोड़ी राहत बनी हुई है, जहां तापमान सामान्य से नीचे रहा। दूसरी ओर मौसम विभाग ने 10 अप्रैल से उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की राहत की संभावना जताई है, लेकिन तब तक भीषण गर्मी से बचने की सलाह दी जा रही है।
Advertisement
उत्तराखंड में पारा 35 पार, हवाएं चलने का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले दिनों की बात करें तो पर्वतीय इलाकों में 11 अप्रैल तक मौसम बिगड़ने के आसार हैं।
प्रदेशभर के ज्यादा तक हिस्से में बिजली चमकने के साथ कुछ इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार के आंकड़ों पर नजर डालें तो दून का अधिकतम तापमान 35 के पार रहा। इसके चलते रात के न्यूनतम तापमान में भी इजाफा देखने को मिला।
Advertisement
राजस्थान में पारा 46 पार
इसके अलावा, राजस्थान में इन दिनों प्रचंड गर्मी और तीव्र हीटवेव ने लोगों को बेहाल कर रखा है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में अगले 48 घंटे तक तीव्र लू और ऊष्ण रात्री की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि, 10 से 11 अप्रैल के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसके प्रभाव से राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
इस दौरान मेघगर्जन, धूलभरी आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट संभव है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। फिलहाल जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, कोटा जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री के बीच दर्ज हो रहे हैं। शेष अधिकांश भागों में 42 से 44 डिग्री (सामान्य से 3-8 डिग्री ऊपर ) है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 45.6 डिग्री दर्ज।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 8 April 2025 at 13:56 IST