अपडेटेड 25 April 2024 at 08:34 IST
Weather Update: दिल्ली में गर्मी से राहत, कई राज्यों में चढ़ा पारा, यूपी से मुंबई तक हीटवेव का अलर्ट
दिल्ली में एक तरफ जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर यूपी और मुंबई में अब अगले तीन दिन के लिए हीट वेट का अलर्ट जारी हो गया है।
- भारत
- 3 min read

Heat Wave Alert : दिल्ली और एनसीआर में बीती शाम बूंदाबांदी और तेज हवाओं के चलते एक तरफ जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर यूपी में अब अगले तीन दिन के लिए हीट वेट का अलर्ट जारी हो गया है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में बदले मौसम से उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी हल्की बूंदाबांदी और तेज आंधी का असर देखने को मिला था, लेकिन कुछ जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है।
वहीं दिन के वक्त जो पारा बढ़ रहा है, वह सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा पहुंच गया है, अधिकतम तापमान की बात की जाए तो 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दिन के वक्त रिकॉर्ड किया गया है। ऐसे में लोग चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के साथ-साथ लू से भी परेशान हो गए हैं। वहीं अब आने वाले दिनों में और भीषण गर्मी होने वाली है। साथ ही हीटवेव भी चलने वाली है।
अगले तीन दिन हीटवेट का अलर्ट
लखनऊ मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ मौसम केंद्र ने पश्चिमी विक्षोभ के असर की बात पहले ही बता दी थी और वही अब सच साबित हो गई है, यह पश्चिमी विक्षोभ दिल्ली से होता हुआ यूपी पहुंचा था, हालांकि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इसका असर देखने को नहीं मिल रहा, लेकिन कुछ जिलों में इसका असर देखने को मिल रहा है। इसलिए यूपी के कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के ठाणे, रायगढ़ जिले और मुंबई के कई हिस्सों में 27 से 29 अप्रैल तक लू का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने बताया कि ठाणे, रायगढ़ और मुंबई के कई हिस्सों में एक गैर-चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है जिसके कारण तापमान में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि 27 और 28 अप्रैल को तापमान काफी ज्यादा रहने का अनुमान है। मुंबई और पड़ोसी क्षेत्र के लिए इस माह जारी किया गया यह लू का दूसरा अलर्ट है।
Advertisement
आईएमडी ने लोगों को दी सलाह
मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में 15 और 16 अप्रैल को भीषण गर्मी थी और नवी मुंबई के कई हिस्सों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। आईएमडी ने लोगों से लंबे वक्त तक धूप में रहने से बचने, ज्यादा मात्रा में पानी पीने और हल्के रंग के, ढीले और सूती कपड़े पहनने साथ ही धूप में निकलते वक्त सिर ढकने का परामर्श दिया है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 25 April 2024 at 08:34 IST