अपडेटेड 9 November 2024 at 08:49 IST
चौंका देगी IMD की ताजा Weather Update, जल्द बदलने वाला है दिल्ली समेत इन राज्यों का मौसम
Today Weather Update: देशभर में छठ महापर्व का भी समापन हो चुका है। बावजूद इसके कई राज्य अब भी ठंड का इंतजार कर रहे हैं।

Today's Weather Update: वैसे तो देश के कई राज्य सर्दियों का मौसम शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन दिल्लीवालों को ठंड से पहले ही बेहिसाब धुंध और जहरीली हवा का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अब दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में धीरे-धीरे पारा लुढ़कने से लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज का मौसम विभिन्न राज्यों में कैसा रहने वाला है।
दिल्ली में जहरीली हवा
दिल्ली में वायु प्रदूषण का लेवल गंभीर श्रेणी में है। जिसके कारण लोगों को सांस लेने और देखने में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में फिलहाल एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार दर्ज किया गया है। वहीं दिल्ली के कुछ शहरों में एक्यूआई 400 का आंकड़ा भी पार कर चुका है। ऐसे में लोग वायु प्रदूषण से काफी परेशान हो चुके हैं।
वहीं अगर बात करें दिल्ली में ठंड की तो दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 से 19 डिग्री सेल्सियस था। ऐसे में मौसम विभाग का मानना है कि कुछ दिनों के भीतर दिल्ली में कड़ाके की ठड़ पड़ सकती है। हालांकि फिलहाल लोगों को सुबह और शाम गर्म कपड़े पहनने की जरूरत पड़ रही है।
इन राज्यों में जारी है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को अंडमान और निकोबार में तेज बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ ही पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कई तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है।
Advertisement
इन राज्यों में छाया कोहरा
मौसम विभाग की मानें तो अब उत्तर भारत में रहने वालों को कंबल और रजाई समेत गर्म कपड़े निकाल लेने चाहिए। दरअसल, आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश और बिहार के ज्यादातर जिलों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहता है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों में भी सुबह और शाम के समय कोहरा देखने को मिल रहा है। साथ ही इन राज्यों में सुबह और शाम की ठंड लोगों को महसूस होने लगी है। इसके अलावा राजस्थान में भी तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि उत्तर भारत में ठंड का आगाज जल्द ही होने वाला है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 9 November 2024 at 08:49 IST