अपडेटेड 8 January 2025 at 06:52 IST

Weather Update: यूपी-बिहार में छाया घना कोहरा, क्या दिल्ली में फिर होगी ठंड बढ़ाने वाली बारिश? जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

Today Weather Update 8th January: पूरा उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड की मार झेल रहा है। आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल क्या है।

Follow : Google News Icon  
Delhi Fog
मौसम का हाल | Image: Republic

Today's Cold Weather Update: दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार, पंजाब, हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों में पड़ रही बर्फबारी का असर शीतलहर बनकर मैदानी इलाकों को जमा दे रहा है। वहीं, दिल्ली एनसीआर में को लेकर मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा यूपी से लेकर बिहार, पंजाब तक लोगों को घने कोहरे की मार झेलनी पड़ रही है। ऐसे में आपको उत्तर भारत के कई राज्यों में आज के मौसम का हाल जान लेना चाहिए। आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में दिल्ली समेत अन्य राज्यों में मौसम कैसा रहने वाला है।

दिल्ली में फिर होगी बारिश?

मौसम विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में हफ्ते के अंत तक हल्की बारिश होने की संभावना है। यानी कि अभी दिल्ली शीतलहर, कोहरे और स्मॉग को तो झेल ही रही है लेकिन अगर बारिश होती है तो दिल्लीवालों को कड़ाके की ठंड का डबल अटैक भी झेलना पड़ेगा। ऐसे में उन्हें आने वाले दिनों के लिए अभी से तैयार हो जाना चाहिए। वहीं, मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य हो गई है। ऐसे में लोगों को बाहर निकलते समय अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

पहाड़ों में बर्फबारी

बात करें पहाड़ी इलाकों की तो हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में हफ्ते के अंत तक बारिश के साथ-साथ जमकर बर्फबारी हो सकती है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से लोगों के हाथ-पांव तक जम रहे हैं। पहाड़ों में हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों पर साफ देखने को मिल रहा है। पहाड़ से आने वाली ठंडी हवा ने मैदानी इलाकों का तापमान गिरा दिया है। ऐसे में पहाड़ों व मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है।

उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, छाया कोहरा, क्या होगी बारिश?

आईएमडी ने पूरे उत्तर भारत को लेकर घने कोहरे और बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। फिलहाल दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक, हर जगह कोहरा ही कोहरा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने उत्तर भारत में कई राज्यों के लिए बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है, जिसके अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ और जम्मू कश्मीर में गंभीर शीतलहर और बारिश के कारण ठंड में भारी इजाफा हो सकता है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मेघालय समेत पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाला गिरने की संभावना है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: मेष से मीन तक, कैसा रहेगा 12 राशियों का आज का दिन? पढ़ें राशिफल

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 8 January 2025 at 06:52 IST