अपडेटेड 7 May 2025 at 07:36 IST

Today Weather: पहाड़ों में बारिश से बुरा हाल, दिल्ली में गर्मी से राहत, जानिए आज के मौसम का हाल

Today Weather Update 7th May 2025: उत्तर भारत में भीषण गर्मी के बीच दिल्ली समेत कई राज्यों के लोगों को राहत मिली है।

Follow : Google News Icon  
UP Weather Forecast For This Weekend: IMD Issues Thunderstorms, Rain Alert In 36 Districts
मौसम का हाल | Image: Unsplash

Today's Weather Update: इन दिनों उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है। मंगलवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में आंधी चलने के साथ-साथ हल्की बारिश देखी गई। जिस कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि पहाड़ी इलाकों में बादल जमकर बरस रहे हैं, जिस कारण पहाड़ों में रहने वालों के लिए बारिश अब आफत बन चुकी है। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे।
इसके अलावा बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की से तेज बारिश के साथ तेज रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किन राज्यों का मौसम कैसा रहने वाला है।

दिल्ली में बारिश

इन दिनों दिल्ली का मौसम सुहावना बना हुआ है। राजधानी में अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मंगलवार को भी यहां कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को भी दिल्ली का मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और आंधी-तूफान जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।

इन राज्यों के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 7 और 8 मई को भारी से बहुत भारी बारिश, बर्फबारी, बिजली चमकने और ओलावृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के अन्य जिलों में 8 मई तक के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम के अलर्ट को देखते हुए चार धाम यात्रा के लिए बैठक में अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश होने की संभावना है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में गरज-चमक और धूल भरी आंधी  के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

यहां हो रही बारिश

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, अंडमान व निकोबार द्वीप, तेलंगाना, विदर्भ, आंध्र प्रदेश और दक्षिण कर्नाटक और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम या भारी बारिश होने की संभावना है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशियों की होने वाली है बल्ले-बल्ले, मिलेगी खुशखबरी; पढ़ें आज का राशिफल

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 7 May 2025 at 07:36 IST