अपडेटेड 7 January 2025 at 07:10 IST

Weather Update: दिल्ली में नहीं थम रहा कड़ाके की ठंड का कहर, कोहरे और धुंध ने बढ़ाई आफत; जानिए कैसा रहेगा यूपी-बिहार का मौसम

Today Weather Update 7th January: पूरा उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड की मार झेल रहा है। आइए जानते हैं आज की वेदर रिपोर्ट क्या है।

Follow : Google News Icon  
Delhi Weather Updates: IMD Issues Orange Alert
मौसम का हाल | Image: ANI

Today's Cold Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार, पंजाब तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों में पड़ रही बर्फबारी का असर शीतलहर बनकर मैदानी इलाकों को जमा दे रहा है। वहीं, दिल्ली एनसीआर में सोमवार को हल्की बारिश के चलते मौसम में बदलाव देखा गया। बारिश की वजह से यहां लोगों को कोहरे से राहत तो मिली लेकिन ठंड से हालत और भी खराब हो गई। ऐसे में आपको जानकर हैरान होगी कि मौसम विभाग ने इस हफ्ते के अंत में भी दिल्ली के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में दिल्ली समेत अन्य राज्यों में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।

दिल्ली में फिर होगी बारिश?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सोमवार को हल्की बारिश के चलते मौसम में बदलाव देखा गया। बारिश की वजह से यहां लोगों को कोहरे से राहत तो मिली लेकिन ठंड से हालत और भी खराब हो गई। मौसम विभाग ने बताया की बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मौसम विभाग ने इस हफ्ते के अंत में दिल्ली में दोबारा बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। यानी कि अभी दिल्ली शीतलहर, कोहरे और स्मॉग को तो झेल ही रही है लेकिन अगर बारिश होती है तो दिल्लीवालों में ठंड का भी डबल अटैक पड़ेगा। ऐसे में उन्हें आने वाले दिनों के लिए अभी से तैयार हो जाना चाहिए।

पहाड़ों में बर्फबारी

अगर बात करें पहाड़ी इलाकों की तो हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से लोगों के हाथ-पांव तक जम रहे हैं। वहीं, आईएमडी का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों में कई पहाड़ी इलाकों में ज्यादा बर्फबारी के साथ-साथ बारिश भी हो सकती है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है।

उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, छाया कोहरा, क्या होगी बारिश?

आईएमडी ने पूरे उत्तर भारत को लेकर घने कोहरे और बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। फिलहाल दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक, हर जगह कोहरा ही कोहरा देखने को मिल रहा है। वहीं सोमवार को कुछ राज्यों में बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आई है, जिसके चलते ठंड में इजाफा हुआ है। ऐसे में मौसम विभाग ने उत्तर भारत में कई राज्यों के लिए फिर से बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है, जिसके अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ और जम्मू कश्मीर में गंभीर शीतलहर और बारिश के कारण ठंड में भारी इजाफा हो सकता है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मेघालय समेत पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाला गिरने की संभावना है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज चमक उठेगी इन राशियों की किस्मत, इन्हें होगा बिजनेस में नुकसान; पढ़ें राशिफल

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 7 January 2025 at 07:10 IST