अपडेटेड 6 August 2024 at 07:21 IST

Weather Update: पहाड़ों में बारिश से हाहाकार, दिल्ली को भी बरसात का इंतजार; जानिए आज के मौसम का हाल

Weather Update: पहाड़ों में जहां लोग भारी बारिश से परेशान हैं वहीं मैदानी इलाके बारिश के लिए तरस रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Kolkata rains
मौसम का हाल | Image: PTI

Weather Update: देशभर में मानसून अपने चरम पर है। पहाड़ों में जहां बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं, नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, वहीं मैदानी इलाकों में भी जलभराव के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कि किन राज्यों का मौसम आज कैसा रहने वाला है।

दिल्ली में बारिश

सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में कभी धूप तो कभी काले बादल छाए रहे। हालांक कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली, लेकिन उमस और गर्मी से दिल्लीवाले अब भी परेशान हैं। फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को गर्मी से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, मगंलवार को भी दिल्ली में काले बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है लेकिन गर्मी पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। हालांकि शात होते-होते हल्की बारिश होने से तापमान में कुछ गिरावट दर्ज हो सकती है।

यहां होगी भारी बारिश

आईएमडी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात में बारिश से भारी बारिश हो सकती है। वहीं, अगले 24 घंटों के भीतर, उत्तरी गुजरात और दक्षिण राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।

यहां भी होगी बारिश

इसके अलावा, बिहार, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, सिक्किम, असम में बारिश होने के आसार हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, विदर्भ, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, केरल, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशियों को कर्ज लेना पड़ेगा भारी, इन पर टूट सकता है दुखों का पहाड़! पढ़ें राशिफल

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 6 August 2024 at 07:21 IST