Published 08:43 IST, October 4th 2024
Today Weather Update: विदाई के बीच फिर लौटा मानसून, इन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी
Today Weather Update: कई राज्यों में मानसून वापसी कर चुका है लेकिन आज भी पूवोत्तर के कई राज्यों में एक्टिव है।
Today's Weather Update: अक्टूबर के महीना मानसून की विदाई का महीना माना जाता है। इस महीने के पहले या दूसरे हफ्ते में मानसून की बारिश पूरी तरह से थम चुकी होती है। लेकिन इस बार मानसून वापसी से पहले फिर लौटकर आ गया है। जहां कुछ राज्यों में मानसून की बारिश थम चुकी है वहीं कुछ राज्य ऐसे है जहां लगातार हो रही बारिश से लोगों का बुरा हाल हो चुका है। कहीं बाढ़ जैसे हालात हैं तो कहीं भूस्खलन और मकान ढहने जैसी घटनाएं रोजाना सामने आ रही हैं। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कुछ राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कि आज किन राज्यों में बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली थमा मानसून बढ़ी गर्मी
दिल्ली-एनसीआर से मानसून की वापसी हो चुकी है। बीते कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर के लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं। आलम ये है कि यहां लोगों को उमसभरी गर्मी से दो-चार होना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अब दिल्ली में बारिश होने की संभावना न के बराबर है। आसमान में कहीं धूप और कहीं छांव का सिलसिला जारी रहेगा। जिस कारण तापमान बढ़ने से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही पंजाब, हरियाण समेत उत्तर भारत के कई राज्यों से मानूसन की विदाई हो चुकी है
नॉर्थ ईस्ट में भारी बारिश
वहीं, उत्तर पूर्व के सभी राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम और नागालैंड में शुक्रवार को भी भारी से बहुत भारी होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार यहां कुछ दिन और मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहने वाला है। जिस कारण इन राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके साथ ही तमिलनाडु, तेलंगना, कर्नाटक और केरल में भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में इन सभी राज्यों में रहने वाले लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है।
यहां थमा बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार, उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश होने की संभावना है। हालांकि बीते दिनों यहां लगातार बारिश होने के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अभी छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, असम, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के साथ-साथ जल्द ही यहां भी मानसून की विदाई हो जाएगी।
Updated 08:43 IST, October 4th 2024