अपडेटेड 4 January 2025 at 07:09 IST

Weather Update: दिल्ली-NCR में छाया अंधेरा, घने कोहरे में नहीं दिख रहे इंसान को इंसान; इन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट

Today Weather Update 4th January: उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य हो गई है।

Follow : Google News Icon  
Rajastahn Weather
आज के मौसम का हाल | Image: ANI

Today's Cold Weather Update: देशभर के कई राज्यों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है।  दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार, पंजाब तक कड़ाके की ठंड से लोगों का बुरा हाल है। शीतलहर के साथ-साथ अब घना कोहरा भी कई राज्यों के लिए आफत बन गया है। दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण इंसान को इंसान तक नजर नहीं आ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश के होने की बात कही है। ऐसे में दिल्ली में से लेकर यूपी-बिहार तक चल रही शीतलहर और भी ज्यादा भयानक रूप ले सकती है। आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में दिल्ली समेत अन्य राज्यों के लिए मौसम विभाग ने क्या नया वेदर अपडेट जारी किया है।

दिल्ली में छाया अंधेरा

पहाड़ों में बर्फबारी के चलते दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। वहीं दिल्ली में घने कोहरे के कारण दिन में भी अंधेरा नजर आ रहा है। जिसका असर विजिबिलिटी पर पड़ रहा है। ऐसे में इंसान को न सामने से आता इंसान और न ही गाड़ियां नजर आ र ही हैं। इकना ही नहीं आईएमडी के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर का मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा, शीतलहर, ठंड के बीच यहां बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। ऐसे में दिल्ली में रहने वाले लोगों को मोटी रजाई और गर्म कपड़ों के साथ आने वाले बेहद ठंडे दिनों के लिए तैयार हो जाना चाहिए।

पहाड़ों में बर्फबारी

वहीं अगर बात करें पहाड़ी इलाकों की तो हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में तापमान माइनस में पहुंच चुका है। जिस कारण यहां जमकर बर्फबारी हो रही है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से लोगों के हाथ-पांव तक जम रहे हैं। वहीं, आईएमडी का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों में यहां और भी ज्यादा बर्फबारी और बारिश हो सकती है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है। हालांकि बर्फबारी इस समय पर्यटकों के लिए उत्साह का केंद्र बनी हुई है।

उत्तर भारत में घने कोहरे का कहर

आईएमडी ने पूरे उत्तर भारत को लेकर घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है। फिलहाल दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक, हर जगह कोहरा ही कोहरा देखने को मिल रहा है। पहले ही जारी कर दिया है। वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर भारत में कई राज्यों के लिए बारिश का अल4ट भी जारी किया है, जिसके अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ और जम्मू कश्मीर में गंभीर शीतलहर और बारिश के कारण ठंड में भारी इजाफा हो सकता है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मेघालय समेत पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाला गिरने की संभावना है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशियों को मिल सकता है विदेश यात्रा का मौका, इन्हें मिलेगी नई जिम्मेदारी; पढ़ें आज का राशिफल

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 4 January 2025 at 07:09 IST