अपडेटेड 4 August 2024 at 07:32 IST

Weather Update: पहाड़ों से मैदानी इलाकों तक, जारी है आफत की बारिश, जानिए आज कहां-कहां बरसेंगे बादल

Weather Update: देशभर में बारिश का तांडव जारी है। आइए जानते हैं आज किस राज्य में कैसा मौसम रहेगा।

Follow : Google News Icon  
IMD has issued alerts for heavy rain in several states including Delhi, MP, Kerala and Maharashtra. Check latest weather-related updates.
आज का मौसम अपडेट | Image: Republic Digital

Weather Update: मानसून अब कहर बनकर आसमान से बरस रहा है। पहाड़ों में जहां बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं वहीं मैदानी इलाकों में भी जलभराव के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कि किन राज्यों का मौसम आज कैसा रहने वाला है।

दिल्ली में बारिश

शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में काले बादल छाए रहे। कुछ इलाकों में हल्की धूप नजर आई तो कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। वहीं, मौसम विभग ने रविवार के लिए दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई है। इस दौरान आसमान में काले बादल छाए रहेंगे, हालांकि इस दौरान दिल्लीवालों को उसम और गर्मी भी परेशान कर सकती है।

केरल-उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने केरल में रविवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। जिस कारण यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि इस राज्य में पूरे सप्ताह बारिश जारी रह सकती है। लिहाजा लोगों को यहां बेहद सावधान रहने की जरूरत है। इसके साथ ही आईएमडी ने उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर 4 से 8 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां लोगों को बेहद सावधान रहने के लिए कहा गया है।

यहां भी होगी बारिश

आईएमडी की मानें तो छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा समेत कई राज्यों में अगले दो से तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, सिक्किम, असम, कोंकण और गोवा समेत तटीय कर्नाटक में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, विदर्भ, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, केरल, अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशियों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले, बन रहा धन लाभ का योग; पढ़ें आज का राशिफल

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 4 August 2024 at 07:32 IST