अपडेटेड 30 October 2024 at 08:19 IST
Weather Update: दिवाली से पहले बढ़ी दिल्ली में गर्मी, आखिर कब होगा ठंड का आगाज? जानिए मौसम का हाल
Today Weather Update: बुधवार को छोटी दीपावली मनाई जा रही है। आइए जानते हैं आज के दिन मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।

Today's Weather Update: अक्टूबर का महीना खत्म होने को है लेकिन सर्दी का मौसम दूर-दूर तक कहीं नजर नहीं आ रहा है। वैसे तो अक्सर दीपावली से पहले ही ठंड की शुरुआत हो जाती है लेकिन इस साल दिल्लीवालों को गर्मी दिवाली पर भी सताने वाली है। वहीं, कई राज्य अब भी ऐसे हैं जहां मानसून का मौसम खत्म ही नहीं हो रहा है। यहां आए दिन बारिश हो रही है। जहां दिल्ली में सूरज के तेज तपिश से लोग परेशान हैं वहीं यूपी से लेकर बिहार, हरियाणा का भी गर्मी से बुरा हाल है। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार के लिए क्या नया वेदर अपडेट जारी किया है।
दिल्ली में गर्मी
देश की राजधानी दिल्ली में फिलहाल लोग वायु प्रदूषण के कारण काफी परेशान हैं। लोगों को खांसने या सांस न लेने जैसी तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्लीवालों को जहां प्रदूषण से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है वहीं अब यहां लोगों को गर्मी भी परेशान करने लगी है। हालांकि अगर आज की बात की जाए तो सुबह-शाम हल्की ठंडक रहने की उम्मीद है लेकिन फिलहाल दिन के समय दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सूरज की किरणें तपाने वाली हैं।
इन राज्यों में बारिश-वज्रपात का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कई तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है जिस कारण यहां अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल के साथ बुधवार को गोवा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और वज्रपात होने का अलर्ट भी जारी किया है।
यहां भी होगी सकती है बारिश
आईएमडी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में आज से आने वाले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही छत्तीसगढ़, झारखंड, दक्षिण कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
Advertisement
इन राज्यों में गिर रहा है पारा
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम फिलहाल साफ रहने का अनुमान है। हालांकि यूपी से लेकर बिहार तक उत्तर भारत के कई राज्यों में सुबह और शाम की ठंड लोगों को महसूस होने लगी है। इसके अलावा राजस्थान में भी तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं पंजाब और हरियाणा समेत आस-पास के इलाकों में भी तापमान में आए दिन गिरावट देखी जा रही है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 30 October 2024 at 08:19 IST