अपडेटेड 30 July 2024 at 07:37 IST

Weather Update: बारिश के लिए तरसी दिल्ली, अभी और पड़ेगी उमस की मार; इन राज्यों में बरसेंगे बदरा

Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। आइए जानते हैं मौसम पर आईएमडी का ताजा अपडेट क्या है।

Follow : Google News Icon  
Heatwave in North India
मौसम का हाल | Image: PTI/representative

Weather Update: देशभर के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। हालांकि कई मैदानी राज्य ऐसे भी हैं जो बारिश न होने के कारण उमस और गर्मी का प्रकोप झेल रहे हैं। दिल्लीवाले भी बारिश न होने के चलते उमसभरी गर्मी से परेशान हैं। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों को लेकर मौसम पर ताजा अपडेट जारी किया है। आइए जानते हैं कि मौसम विभाग के मुताबिक किस राज्य में कैसा मौसम रहेगा।

बारिश के लिए तरसी दिल्ली

दिल्ली के लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं। उमसभरी गर्मी के बीच बारिश न होने के कारण लोगों को चिपचिपी गर्मी से दो-चार होना पड़ रहा है। हालांकि, रविवार को जहां दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश होने के कारण कुछ देर तक मौसम सुहाना बना रहा वहीं, सोमवार को दिल्ली के लोग बारिश के लिए तरस गए। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों को फिलहाल उसम और गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। दिल्लीवालों को अभी और 1-2 दिन बारिश का इंतजार करना होगा। हालांकि आईएमडी का यह भी कहना है कि 31 जुलाई को दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जिस कारण यहां रहने वाले लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है। वहीं, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान के पश्चिमी भागों, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है।

यहां भारी बारिश की उम्मीद

आईएमडी की मानें तो मंगलवार को ओडिशा, मध्य प्रदेश, गोवा और कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत राजस्थान में भी मध्यम से भारी बारिश होने की उम्मीद है। जिस कारण यहां रहने वाले लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है।

Advertisement

अन्य राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम

इसके अलावा,  पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तटीय कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात और सिक्किम में आज भारी बारिश होने की उम्मीद है। 

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: खुशियों से भरने वाली है इन राशियों की झोली, इनको हो सकती है परेशानी; पढ़ें राशिफल

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 30 July 2024 at 07:37 IST