अपडेटेड 29 January 2025 at 07:33 IST

Weather Update: दिल्ली में खिलेगी धूप या होगी बारिश? यूपी-बिहार समेत जानिए आज के मौसम का हाल

Today Weather Update 29th January 2025: आइए जानते हैं कि गणतंत्र दिवस के दिन उत्तर भारत के राज्यों का मौसम कैसा रहेगा।

Follow : Google News Icon  
Weather Update
मौसम का हाल | Image: Weather Update

Today's Cold Weather Update: पूरे उत्तर भारत में मौसम बदलने का सिलसिला जारी है। कई जगहों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो कई इलाके ऐसे भी है जहां हल्की गर्मी महसूस होने लगी है। हालांकि कड़ाके की ठंड धीरे-धीरे अपने अंतिम चरण में आ पहुंची है। कई राज्यों में घने कोहरे और हल्की ठंडी हवाओं का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए कोहरे, शीतलहर और बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है। तो चलिए ऐसे में फौरन जान लेते हैं कि आज का मौसम किस राज्य में कैसा रहने वाला है।

दिल्ली में धूप और कोहरा

मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली एनसीआर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान दिन के समय तेज धूप खिलेगी और रात के समय मौसम में ठंड आ जाएगी। वहीं हवा के कारण लोगों रात को ठंडक महसूस हो सकती है। वहीं आईएमडी का कहना है कि 29 से 30 जनवरी को दिल्ली में बारिश हो सकती है, ऐसे में दिल्लीवासियों को पूरी तरह से तैयार हो जाना चाहिए।

पहाड़ों में बर्फबारी जारी

मौसम विभाग के अनुसार जैसे-जैसे मैदानी इलाकों में मौसम बदल रहा है, वैसे-वैसे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला भी हल्का होने लगा है। मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ बारिश की भी संभावना जताई है। हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का संगम देखने को मिल सकता है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को एहतियात बरतते हुए घर से बाहर निकलना चाहिए।

इन राज्यों में बारिश

अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती सिक्किम, असम और नागालैंड में छिटपुट बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत में 24 घंटे बाद दक्षिण तमिलनाडु में बारिश शुरू होने की संभावना है।

Advertisement

घना कोहरा

मौसम विभाग की मानें तो बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम और अन्य राज्यों में घने कोहरे छाए रहने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। 

ये भी पढ़ें: Skin Tightening: स्किन टाइटनिंग के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स, ग्लो करेगा चेहरा

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 29 January 2025 at 07:33 IST