sb.scorecardresearch

Published 07:37 IST, August 28th 2024

Weather Update: दिल्ली में बारिश से मौसम सुहाना, येलो अलर्ट जारी; कैसा रहेगा अन्य राज्यों का मौसम?

Weather Update: देशभर में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है। आइए जानते हैं कि आज के लिए मौसम विभाग ने क्या नया वेदर अपडेट जारी किया है।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Witnessed Rain 15 Days In Row In Aug, IMD Data Shows
आज का मौसम | Image: PTI

Weather Update: देशभर के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। पहाड़ों में  लगातार बारिश होने से जहां आए दिन भूस्खलन जैसी घटनाएं सामने आ रही है वहीं, मैदानी इलाकों में जलभराव के कारण नदी-नाले उफान पर हैं जिस कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। वहीं बीती रात से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश होने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। इसी बीच अब बारिश को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कुछ राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं देशभर के राज्यों के मौसम का हाल कैसे रहने वाला है।

दिल्ली में बारिश

मंगलवार के दिन दिल्ली में दिनभर काले बादलों का साया रहा। जिसके बाद रात को दिल्ली और आस-पास के कुछ इलाकों में बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। बारिश के कारण मौसम में ठंडक आ गई है। वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली में आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आज आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। हालांकि बारिश होने से दिल्लीवालों को गर्मी और उसम से काफी हद तक राहत मिली है।

बारिश का रेड अलर्ट

गुजरात की बात करें तो यहां पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है, लगातार बारिश होने के चलते नदी-नाले उफाल पर है जिस कारण यहां बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं बारिश के चलते आम जनजीवन भी प्रभावित हो गया है। जिसके चलते मौसम विभाग ने यहां भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ इलाकों के लिए भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।  जहां, पूर्वी और दक्षिणी जिलों में पिछले तीन दिनों से  जमकर बारिश हो रही है वहीं, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर के साथ-साथ अजमेर, जयपुर, झालावाड, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, , अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, और पाली में भी लगातार बारिश होने से हालात बेकाबू हो गए हैं। इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने , कोंकण, गोवा, दक्षिण कर्नाटक, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, दक्षिणी पश्चिम बंगाल और अरूणाचल प्रदेश जैसे राज्यों के लिए भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

यहां भी होगी बारिश

वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी गुजरात, पूर्वी कर्नाटक, तटीय ओडिशा, केरल, बिहार, सिक्किम, मेघालय और असम में भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हरियाणा, ओडिशा, पंजाब आदि जैसे राज्यों में भी आज जमकर बारिश होने की संभावना है। 

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: ये राशि वाले न लें कर्ज, खूब पड़ेगा भारी; टूट सकता है दुखों का पहाड़! पढ़ें राशिफल

Updated 07:37 IST, August 28th 2024