अपडेटेड 27 October 2024 at 08:03 IST

Today Weather Update: गिरने लगा दिल्ली-NCR का पारा! जानिए कहां होगी बारिश और कहां रहेगा मौसम साफ

Today Weather Update: दिल्ली में वायु प्रदूषण के साथ-साथ तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।

Follow : Google News Icon  
Stunning Visuals: Inside the Eye of Hurricane Milton as NOAA Hunters Face Terrifying Turbulence
मौसम का हाल | Image: X

Today's Weather Update: बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवाती तूफान 'दाना' ने भारत के कई राज्यों को प्रभावित किया है। जिस कारण इन राज्यों में तेज बारिश के साथ-साथ लोगों को आंधी-तूफान का सामना भी करना पड़ा। इस तूफान का असर ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र, तमिलनाडु, आंतरिक और तटीय कर्नाटक, कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में पड़ा है। हालांकि अब ये तूफान धीरे-धीरे कमजोर पड़ चुका है। लिहाजा इन राज्यों के मौसम में काफी हद तक रविवार को सुधार देखा जा रहा है।

वहीं, देश के अन्य कई राज्यों में बदलते मौसम के साथ-साथ तापमान गिरता जा रहा है। जिससे लोगों को हल्की ठंड महसूस होने लगी है। हालांकि देश के कुछ राज्यों में अब भी झमाझम बारिश का दौर जारी है, जिससे लोग काफी परेशान हैं।

दिल्ली में ठंड

देश की राजधानी दिल्ली में फिलहाल लोग वायु प्रदूषण के कारण काफी परेशान हैं। लोगों को खांसने या सांस न लेने जैसी तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा जा रहा है कि 29 अक्टूबर तक सुबह के समय धुंध रहेगी। दिन के समय आसमान साफ रहेगा। इसके अलावा दिल्ली में वैसे तो सुबह और शाम के वक्त ठंड महसूस होने ही लगी है, लेकिन माना जा रहा है कि दिवाली के बाद यहां पूरी तरह से ठंड का आगाज हो जाएगा।

यूपी-बिहार का मौसम

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम फिलहाल साफ रहने का अनुमान है। हालांकि यूपी से लेकर बिहार तक उत्तर भारत के कई राज्यों में सुबह और शाम की ठंड लोगों को महसूस होने लगी है। इसके अलावा राजस्थान में भी तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं रविवार के लिए इन सभी राज्यों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है, हालांकि सुबह और शाम को हल्की ठंडी हवा चल सकती है। जिससे मौसम में ठंडक और ताजगी बनी रहेगी।

Advertisement

केरल के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर के दक्षिणी तट पर चक्रवाती गतिविधि के कारण केरल के कई जिलों में बारिश को लेकर एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड जैसे अन्य जिलों में रविवार के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ज जारी किया गया है। यानी कि इस दौरान यहां भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। लिहाजा लोगों को यहां अधिक सावधान रहने की एडवाइजरी जारी की गई है। 

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे? पढ़ें राशिफल
 

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 27 October 2024 at 08:03 IST