Published 07:35 IST, November 27th 2024
Weather update: इन राज्यों में तूफान 'फेंगल' मचा सकता है तबाही! UP-बिहार तक छाया कोहरा, IMD का अलर्ट
Today Weather Update: दक्षिण भारत के कई राज्यों में तूफान दस्तक दे सकता है। वहीं, कई राज्यों में पारा लुढ़कने से ठंड और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है।
Today's Weather Update: उत्तर भारत में ठंड का आगाज हो चुका है। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे यहां ठंडक बढ़ती जा रही है। ठंड के कारण कई राज्यों में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है। पहाड़ों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। इन सबके बीच अब बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है जिसका असर दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों पर पड़ना शुरू हो चुका है। यहां बिन मौसम बरसात होने लगी है। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
तूफान 'फेंगल' की आहट
आईएमडी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है जिसके चलते पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और इससे सटे दक्षिण अंडमान पर ऊपरी हवा वाला साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हो रहा है, जिसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ने की संभावना है। जिसका प्रभाव सीधे तौर पर भारत के कई राज्यों पर पड़ सकता है। ऐसे में मौसम विभाग ने तमिलनाडु के तीन जिलो, तटीय आंध्र प्रदेश में आने वाले दिनों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि 28 नवंबर को यह तूफान 'फेंगल' गंभीर रूप ले सकता है। बताया जा रहा है तूफान के प्रकोप के कारण तमिलनाडु के कुछ इलाकों में बेहद अधिक बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से लेकर असम, मेघालय, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और पुडुचेरी जैसे राज्यों को लेकर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
दिल्ली में बढ़ी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में बीते दिनों के मुकाबले ठंड बढ़ने लगी है। वहीं हल्की हवा के चलते वायु प्रदूषण में भी कमी आई है जिस कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के स्तर से नीचे 300 तक आ पहुंचा है। हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दिल्ली को लेकर अलर्ट जारी किया है। उनका कहना है कि कुछ दिनों में दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ सकती है। ऐसे में लोगों को ठंड से बचने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
यूपी-बिहार से पंजाब तक कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ बिहार तक में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो चुका है। इन राज्यों में कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। इतना ही नहीं ठंड के कारण यहां घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है जिसका असर विजिबिलिटी पर भी पड़ रहा है। लोगों को सड़कों पर चलने और वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आईएमडी के मुताबिक, आने वाले दिनों में इन राज्यों में रहने वाले लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड परेशान कर सकती है। ऐसे में लोगों को घर से बाहर निकलते समय अधिक सावधानी बरतनी चाहिए।
पहाड़ों में बर्फबारी
आईएमडी की मानें तो कई पहाड़ी इलाकों का तापमान शून्य से नीचे आ चुका है। जिस कारण यहां बर्फबारी का सिलसिला जारी है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में बर्फबारी का हो रही है। मैदानी राज्यों के मुकाबले पहाड़ों में मौसम का हाल ज्यादा ठंडा है। यहां हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। हालांकि पहाड़ों की बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों को और ठंडा कर रहा है।
Updated 07:35 IST, November 27th 2024