अपडेटेड 25 January 2025 at 07:37 IST
Weather Update: दिल्ली में बदलने लगा मौसम, बारिश से पहले गर्मी और उमस; जानिए पूरे उत्तर भारत का वेदर अपडेट
Today Weather Update 25th January 2025: उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड का मौसम अपने आखिरी चरण में है।

Today's Cold Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड धीरे-धीरे अपने अंतिम चरण में आ पहुंची है। हालांकि कई राज्यों में घने कोहरे और हल्की ठंडी हवाओं का सिलसिला जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश होने का अलर्ट भी जारी कर दिया है। वहीं, कई राज्यों में सूरज की तपिश के कारण तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिसके चलते लोगों को जनवरी में भी मार्च और अप्रैल महीने जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो तापमान में तेजी से गिरावट हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आज का वेदर अपडेट क्या है।
दिल्ली में गर्मी का अहसास
मौसम विभाग ने गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली एनसीआर में मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे तक दिल्ली-एनसीआर का मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल ठंडी हवाएं उत्तर-पश्चिमी मैदानी क्षेत्रों और दिल्ली में बह रही हैं। हालांकि, चूंकि अब ठंड अपने आखिरी चरण में है इसलिए दिल्लीवालों को धीरे-धीरे हल्की गर्मी का अहसास भी होने लगा है। वहीं आईएमडी का कहना है कि 29 से 30 जनवरी को दिल्ली में बारिश हो सकती है, ऐसे में दिल्लीवासियों को पूरी तरह से तैयार हो जाना चाहिए।
पहाड़ों में बर्फबारी जारी
मैदानी इलाकों में मौसम बदल रहा है, वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला भी हल्का होने लगा है। मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ बारिश की भी संभावना जताई है। हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का संगम देखने को मिल सकता है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को अहतियात बरतते हुए घर से बाहर निकलना चाहिए।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, शिलॉन्ग, गुवाहाटी, पटना, लखनऊ, जयपुर, भोपाल, शिमला और श्रीनगर जैसे शहरों में मौसमी गतिविधियां सामान्य रहेंगी। कुछ जगहों पर घने कोहरे की चादर देखने को मिलेगी तो कुछ जगहों पर ठंड से कंपकंपाहट छूटेगी। वहीं, देश में गणतंत्र दिवस के उत्सव वाले दिन मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा।
Advertisement
घना कोहरा और बारिश
मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा छाया रह सकता है। इसके अलावा लक्षद्वीप में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। अरुणाचल प्रदेश, असम और लक्षद्वीप में बारिश और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 25 January 2025 at 07:37 IST