sb.scorecardresearch

Published 07:57 IST, August 24th 2024

Weather Update: दिल्ली में मानसून आज फिर होगा मेहरबान, इन राज्यों में होगी भारी बारिश; IMD का अलर्ट

Weather Update: कई राज्यो में लगातार बारिश का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज के मौसम को लेकर नया वेदर अपडेट जारी किया है।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi rainfall
आज का मौसम | Image: PTI

Weather Update: देशभर के कई हिस्सों में मानसून अपने पैर पसार चुका है। जहां कुछ राज्यों में बारिश आसमान से कहर बनकर बरस रही है वहीं कुछ राज्य ऐसे भी है जो हल्की बारिश के लिए भी तरस गए हैं। हालांकि आने वाले कुछ दिन कई राज्यों के लिए अच्छे गुजरने वाले हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम को लेकर कई राज्यों के लिए गुड न्यूज जारी की है। जिसके अनुसार अगले कुछ दिनों तक कई राज्यों में जमकर बारिश होने वाली है। आइए जानते हैं दिल्ली, यूपी बिहार समेत भारत के अन्य राज्यों में मौसम कैसा रहने वाला है।

दिल्ली में होगा झमाझम बारिश

शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। इस दौरान जहां लोगों को गर्मी-उमस से राहत मिली तो वहीं कुछ जगहों पर जलभराव के चलते लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। हालांकि अब शनिवार के लिए मौसम विभाग ने दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की धूप भी रहेगी। ऐसे में दिल्लीवालों को उमसभरी गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

गुजरात के लिए रेड अलर्ट

आईएमडी के अनुसार आज गुजरात में भारी बारिश होने की संभावना है, जिस कारण यहां कुछ इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। गुजरात के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। लिहाजा लोगों को यहां अधिक सावधान रहने की जरूरत है। वहीं, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, गोवा, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है।

यहां भी होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, राजस्थान, झारखंड, दक्षिण कोंकण, तेलंगाना और गोवा तट के साथ-साथ पूर्व मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। साथ ही असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी,  पूर्वी गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल तट, लक्षद्वीप, कोमोरिन क्षेत्र, मन्नार की खाड़ी तक, सिक्किम, केरल और माहे और लक्षद्वीप में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

इन राज्यों में भी गरज के साथ बरसेंगे बादल

इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी राजस्थान, जम्मू कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पूर्वी गुजरात जैसे राज्यों में भी आज मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। साथ ही लद्दाख, पश्चिमी राजस्थान और सौराष्ट्र और कच्छ में भी मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। इसलिए लोगों को इस दौरान अपने साथ छतरी और रेनकोट जरूर रखना चाहिए। 

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज सफर पर जाना पड़ सकता है भारी, इन लोगों को मिलेगी नई जिम्मेदारी; पढ़ें राशिफल

Updated 07:57 IST, August 24th 2024