अपडेटेड 23 September 2024 at 07:18 IST

Today Update: मानसून की वापसी का दौर शुरू! जानिए किन राज्यों में खिलेगी धूप और कहां होगी बारिश

Weather Update: देश के कई राज्यों से मानसून धीरे-धीरे वापसी की ओर बढ़ रहा है। आइए जानते हैं कि आज आपके शहर का मौसम कैसा रहने वाला है।

Follow : Google News Icon  
All schools will remain close on Monday in Ajmer as city receives heavy rainfall
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: (File/PTI)

Today's Weather Update: देश में मानसून अब अपने अंतिम दौर में आ पहुंचा है। आज यानी सोमवार से मानसून की वापसी का पूर्वानुमान लगाया गया है। यही वजह है कि आजकल कुछ राज्यों में जहां बारिश हो रही है वहीं कुछ राज्यों में बारिश होने का सिलसिला धम सा गया है। हालांकि जिन राज्यों में अभी भी लगातार बारिश का दौर जारी है वहां नदी-नाले उफान पर आने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और जिन राज्यों में बारिश नहीं हो रही है वहां लोग गर्मी और उमस से बेहाल है। ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कुछ राज्यों में आज बारिश होने की संभावना जताई है। तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं कि देश के किन राज्यों में आज मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।

दिल्ली में खिलेगी धूप!

राजधानी दिल्‍ली में कुछ दिनों से बारिश पर ब्रेक लग गया है। जिसकी वजह से धूप, गर्मी के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने के आसार काफी कम नजर आ रहे हैं। सोमवार को दिल्ली में कहीं धूप खिलेगी तो कहीं छांव भी रहेगी। वहीं गर्म हवाओं के कारण दिल्लीवालों को गर्मी से दो-चार होना पड़ रहा है। ऐसे में यहां लोग हल्की बारिश की आस लगाए बैठे हैं।

इन राज्यों में भारी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को कोंकण तट, केरल, आंतरिक कर्नाटक, महाराष्ट्र, दक्षिणी गुजरात, विदर्भ, तेलंगाना, उत्तरी तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही मणिपुर, मिजोरम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में भी मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। लिहाजा इन राज्यों के लिए आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में इन सभी राज्यों में रहने वाले लोगों को घर से बाहर निकलते समय अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

यहां भी होगी बारिश

इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और पंजाब में सोमवार को गरज और बिजली चमकने के साथ बारिश होने के आसार हैं। हालांकि इन राज्यों में ही कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां सुबह से ही धूप खिली रहेगी, जिससे लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, मराठवाड़ा में भी आज बारिश होने के आसार हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: ये राशि वाले हो जाएं सावधान, आने वाला है भारी संकट; पढ़ें आज का राशिफल

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 23 September 2024 at 07:18 IST