अपडेटेड 1 May 2025 at 08:04 IST
Today Weather: कहीं गर्मी तो कहीं बारिश! मई के महीने में कैसा रहेगा मौसम का हाल, यहां जानिए
Today Weather Update 1st May 2025: उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है। इस बीच आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है।

Today's Weather Update: आज से नए महीने मई की शुरुआत हो चुकी है। अप्रैल के महीने में ही दिल्ली समेत कई राज्यों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा, ऐसे में अब सबकी निगाहें मई के महीने पर टिकी हुई हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि मई के महीने में भी लोगों को गर्मी से कुछ खास राहत नहीं मिलने वाली है। बल्कि कुछ राज्यों में मौसम और भी ज्यादा खराब रहेगा। मई में जहां दिल्ली समेत पंजाब-हरियाणा, यूपी में प्रचंड गर्मी पडे़गी वहीं, कई राज्यों में प्री-मानसून गतिविधि भी देखने को मिल सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किस राज्य का मौसम कैसा रहने वाला है।
दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। जिस कारण हर दिन गर्मी में इजाफा हो रहा है। वहीं मई महीने के पहले दिन भी दिल्लीवालों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। मई के महीने में दिल्ली में उमस और गर्मी और ज्यादा बढ़ सकती है। हालांकि बीच में मौसम खराब होने से दिल्लीवालों को थोड़ी राहत मिल सकती है लेकिन ये राहत ज्यादा समय के लिए नहीं होगी। ऐसे में दिल्ली में रहने वाले लोगों को मई महीने में गर्मी झेलने के लिए तैयार हो जाना चाहिए।
इन राज्यों में बढ़ी गर्मी
मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने मौसम को लेकर बताया है कि राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा के इलाकों में मई के महीने में भी हीटवेव चल सकती हैं। यहां तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। वहीं आईएमडी का कहना है कि इस बात मई में कई राज्यों का तापमान रिकॉर्ड भी बना सकता है। ऐसे में सबकी नजर मई के महीने पर हैं।
यहां हो रही बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, असम और मेघालय में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं गरज के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही तमिलनाडु, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यमन रॉयल सीमा, केरल, तमिलनाडु पुडुचेरी में भी आंधी-तूफान के साथ बारिश देखने को मिल सकती है।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 1 May 2025 at 08:04 IST