अपडेटेड 1 January 2025 at 07:47 IST

Weather Update: नए साल के पहले दिन कैसा रहेगा दिल्ली से UP-बिहार तक का मौसम? लगेगा ठंड का जोरदार झटका, उड़ जाएंगे होश

Today Weather Update 1st January: उत्तर भारत के कई राज्यों में पारा लुढ़कने से ठंड काफी बढ़ गई है।

Follow : Google News Icon  
 IMD Weather Forecast For This Week
मौसम का हाल | Image: ANI

Today's Cold Weather Update: देशभर के कई राज्यों में कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ रही है।  दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक कड़ाके की ठंड से लोगों का बुरा हाल है। इसी बीच मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों को लेकर चेतावनी भी जारी की है। उनका कहना है कि आने वाले कुछ दिनों के भीतर पहाड़ों में छिटपुट बारिश के साथ जमकर बर्फबारी हो सकती है। जिसका असर पूरे उत्तर भारत में पड़ेगा। ऐसे में दिल्ली में चल रही शीतलहर के और भी ज्यादा भयानक होने के आसार हैं। आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में दिल्ली समेत अन्य राज्यों का मौसम कैसा रहने वाला है।

कड़ाके की ठंड से कांपी दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए साल का पहला दिन भी काफी ठंड रहने वाला है। पहाड़ों में बर्फबारी के चलते दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है।  आईएमडी के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर का मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा, शीतलहर, ठंड के बीच यहां बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। इतना ही नहीं अब दिल्लीवालों को घना कोहरा भी परेशान करने लगा है। ऐसे में दिल्ली में रहने वाले लोगों को रजाई और गर्म कपड़ों के साथ आने वाले ठंडे दिनों को तैयार हो जाना चाहिए।

पहाड़ों में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से लोगों के हाथ-पांव तक जम जा रहे हैं। वहीं, आईएमडी का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों में यहां जमकर बर्फबारी होने के साथ-साथ छिटपुट बारिश भी हो सकती है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को अधिक साधान रहने की जरूर है। जहां पहाड़ों में रहने वाले लोगों के लिए बर्फबारी आफत बनी हुई है वहीं सैलानियों के लिए बर्फ की सफेद चादर उत्साह का केंद्र बनी हुई है। लिहाजा पर्यटक इन दिनों भारी संख्या में पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। हालांकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है।

शीतलहर-घने कोहरे का कहर

आईएमडी ने पूरे उत्तर भारत को लेकर शीतलहर, बारिश और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ और जम्मू कश्मीर में गंभीर शीतलहर के कारण ठंड में भारी इजाफा हो सकता है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मेघालय समेत पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाला गिरने की संभावना है। जिससे लोगों को कंपकंपी छूट सकती है। इसके अलावा उत्तराखं जैसे राज्य में हल्की बारिश के साथ-साथ बर्फबारी होने की भी संभावना है।

Advertisement

यहां होगी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो, ओडिशा, अंडमान और निकोबार में तेज बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप छत्तीसगढ़ और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 

ये भी पढ़ें: Lucky Zodiac Signs: नया साल इन राशियों के लिए होने वाला है शुभ, आथिंक संकट का होगा नाश; बढ़ेगा मान-सम्मान

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 1 January 2025 at 07:47 IST