अपडेटेड 1 August 2024 at 07:37 IST
बाढ़-बारिश से हर तरफ हाहाकार! दिल्ली, पंजाब से लेकर यूपी तक आफत की बारिश का अलर्ट; जाने आज का मौसम
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में राहत की बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है।

Weather Update: गर्मी और उमस से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बारिश होने से राहत मिली है। बुधवार शाम को दिल्ली में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे मौसम में हल्की ठंडक आ गई है। जहां दिल्लीवालों के लिए ये बारिश राहत लेकर आई वहीं कुछ इलाकों में इस बारिश ने जमकर गदर काटा है। आलम ये है कि दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। इतना ही नहीं बारिश का पानी लोगों के घरों में जा घुसा है। इन्हीं सबके बीच अब भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम को लेकर नया वेदर अपडेट जारी किया है। जिसके अनुसार कई राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ज जारी किया गया है।
दिल्ली में होगी राहत की बारिश!
बीते कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर के लोग उमस की मार झेल रहे हैं। जिसके बाद बुधवार शाम दिल्ली में बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली। जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं कई इलाके ऐसे भी रहे जहां नालों में पानी भरने से सड़कों, गलियों में भारी जलभराव हो गया। वहीं अब मौसम विभाग ने गुरुवार को भी दिल्ली में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए दिल्ली में आज स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की गई हैं।
यहां बारिश का रेड-ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को तटीय कर्नाटक और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जिस कारण यहां बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, कराईकल, पुडुचेरी, ओडिशा,माहे, कोंकण और गोवा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, केरल में भी भारी बारिश होने की उम्मीद है। जिस कारण इन सभी राज्यों में गुरुवार के लिए आईएमडी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन राज्यों में भी होगी बारिश
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटों के भीतर, पंजाब हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश उत्तर पूर्वी राजस्थान और दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश होने के आसार हैं।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 1 August 2024 at 07:30 IST