Published 09:00 IST, October 19th 2024
किन-किन राज्यों पर पड़ेगा बंगाल की खाड़ी में उठ रहे तूफान का असर? जानिए ताजा Weather Update
Today Weather Update: बंगाल की खाड़ी में उठ रहे तुफान का असर भारत में भी पड़ने वाला है। आइए जानते हैं कि इससे कौन-कौन से राज्य प्रभावित हो सकते हैं।
Today's Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बन रहा डीप डिप्रेशन काफी भयंकर रूप लेने वाला है। इस तूफान का नाम दाना (Cyclone Dana) रखा गया है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है। इस तूफान का असर भारत, बांग्लादेश और म्यांमार पर पड़ने वाला है। लिहाजा तूफान को देखते हुए आस-पास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद कर दिया गया है। दाना तूफान के कारण कई राज्यों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
वहीं, देश के कई राज्यों से मानसून की वापसी हो चुकी है। बारिश न होने के चलते इन राज्यों में पारा तेजी से बढ़ रहा है जिस कारण लोगों को तेज गर्मी काफी परेशान भी कर रही है। हालांकि, कई राज्यों में पल-पल मौसम बदल रहा है। इन राज्यों में दिन में जहां सूरज की चमक से गर्मी बढ़ रही है वहीं सुबह और शाम हल्की ठंडी हवा से मौसम में ठंडक महसूस हो रही है। दिल्ली-एनसीआर का हाल भी कुछ ऐसा ही है। इसके अलावा पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में रुक-रुककर बारिश होने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को किस राज्य का मौसम कैसा रहने वाला है।
दिल्ली में ठंड का आगाज
देश की राजधानी दिल्ली का मौसम हर दिन करवट बदल रहा है। अब दिल्ली का पारा धीरे-धीरे नीचे खिसक रहा है जिस कारण लोगों को सुबह और शाम गुलाबी ठंड महसूस होने लगी है। कई घरों में एसी-कूलर बंद हो चुके हैं और पंखा भी काफी कम पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली में फिलहाल गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। वहीं अगर बात करें आज की तो आईएमडी के अनुसार आज यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे और सुबह शाम हल्की सर्द हवाएं चल सकती हैं। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान
बंगाल की खाड़ी में आंध्र प्रदेश के एक तट के पास साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, तो वहीं दूसरी ओर अंडमान निकोबार द्वीप समूह के ऊपर गहरा निम्न दबाव बन रहा है, जो एक बड़े साइक्लोनिक सर्कुलेशन का रूप ले सकते हैं। ये तूफान कभी भी देश के कुछ राज्यों के तटों से टकरा सकता है। इस तूफान की वजह से तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण तेलंगाना में गुरुवार को मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। लिहाजा इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है।
यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज पूर्वोत्तर के कई राज्यों मिजोरम, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड समेत अन्य कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है। तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और रायलसीमा में भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा, गुजरात, कोकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी अगले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना है। वहीं, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश में कुछ दिनों तक मूसलाधार बारिश हो सकती हैं। लिहाजा यहां रहने वाले लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है।
Updated 09:00 IST, October 19th 2024