अपडेटेड 19 May 2025 at 07:40 IST

Today Weather: दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर, क्या आज होगी बारिश? जानिए यूपी से बिहार तक का हाल

Today Weather Update 19th May 2025: उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी पड़ने से लोगों का बुरा हाल है।

Follow : Google News Icon  
Weather Update
मौसम का हाल | Image: Pexels

Today's Weather Update: पूरे देश में मौसम आए दिन अपना नया रंग दिखा रहा है। जहां दिल्ली में दो दिन पहले तक बारिश हो रही थी वहीं अब दिल्लीवालों को गर्मी सताने लगी है। हालांकि देश के ज्यादातर हिस्सों में आंधी-बारिश जैसी स्थिति बनी हुई है। तूफान और बारिश का असर ज्यादातर पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्यों में देखने को मिल रहा है। यहां कई जगहों पर बिजली गिरने जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं जिस कारण मौसम विभाग ने कुछ राज्यों के लिए बारिश और बिजली गिरने का रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किस राज्य का मौसम कैसा रहने वाला है और कहां बारिश होगी और कहां लू चलने की संभावना है।

दिल्ली में कब होगी बारिश?

बीते शनिवार को दिल्ली में हुई झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज एकदम बदल गया था हालांकि रविवार को तेज धूप ने गर्मी बढ़ा दी जिस कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। सोमवार की बात करें तो आज भी दिल्ली के लोगों को गर्मी से कोई खास राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। दिल्ली में आज भीषण गर्मी के साथ-साथ लू के थपेड़े भी पड़ सकते हैं। ऐसे में दिल्लीवालों को घर से बाहर निकलने से पहले धूप से बचने के लिए मुंह को ढकने और पानी की बोतल साथ रखने की जरूरत है।

इन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, अंडमान व निकोबार द्वीप, तेलंगाना, विदर्भ, आंध्र प्रदेश और दक्षिण कर्नाटक और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम या भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड और ओडिशा में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना है।  केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती हैं। वहीं, असम और मेघालय समेत पूर्वोत्तर भारत में भी भारी बारिश की संभावना है।

इन राज्यों का हाल

वहीं राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब में आने वाले दिनों में हीट वेव की स्थिति पैदा हो सकती है। पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी गर्मी की लहर का अनुमान है। ऐसे में लू से अपना बचाव करने के लिए लोगों को बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: मेष से मीन तक इन राशियों के लिए आज का दिन रहेगा कष्टकारी, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 19 May 2025 at 07:40 IST