अपडेटेड 18 June 2024 at 12:38 IST
Weather Update: दिल्ली, यूपी, हरियाणा, बिहार के लोगों को कब मिलेगी गर्मी से राहत, पता चल गई वो तारीख
Weather Update: देश के कई राज्यों में पड़ रही भयंकर गर्मी के बीच मौसम विभाग का नया वेदर अपडेट राहत देने वाला है।

Weather Update: उत्तर भारत में जहां लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं, वहीं दक्षिण भारत में झमाझम बारिश का दौर जारी है। दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हरियाणा, पंजाब जैसे कई राज्यों में आसमान से बरस रही आफत ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग का हालिया वेदर अपडेट गर्मी से जूझ रहे राज्यों के लिए राहतभरी खबर लेकर आया है।
दिल्ली, यूपी… में हो सकती है बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली वालों को जल्द गर्मी से राहत मिल सकती है। दरअसल, आईएमडी के मुताबिक, 18 से 20 जून के दौरान दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा 18 से 20 जून तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। राहत की बात ये है कि बारिश के कारण इन राज्यों में पारा कुछ हद तक लुढ़क सकता है।
यहां है लू की संभावना
वहीं, आईएमडी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में लू की स्थिति भी पैदा हो सकती है। इसलिए अगर आप कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको भीषण गर्मी और गर्म हवाओं से दो-चार होने के लिए तैयार रहना चाहिए।
इन राज्यों में कैसा है मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों के दौरान गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, कर्नाटक, केरल और माहे, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल जैसे इलाकों में भी हल्सी से मध्यम बारि होने की संभावना है।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 18 June 2024 at 08:04 IST