अपडेटेड 18 August 2024 at 07:47 IST

Weather Update: फिर बारिश को तरसी दिल्ली! UP-बिहार में जारी है मानसून का तांडव, जानिए IMD का अपडेट

Weather Update: मानसून के चलते कई राज्यों में जहां जमकर बारिश हो रही है वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Delhi Witnessed Rain 15 Days In Row In Aug, IMD Data Shows
मौसम का हाल | Image: PTI

Weather Update: देशभर में मानसून चरम पर हैं। देश के कई राज्यों में बारिश जारी है। हालांकि मानसून की बारिश कहीं राहत तो कहीं कहर बनकर बरस रही है। जहां पिछले दिनों दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई वहीं अब यहां बारिश होने का नाम नहीं ले रही है, जिस कारण उमस और गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। वहीं, दिल्ली के अलावा अन्य कई राज्यों में बारिश का तांडव जारी है। आइए जानते हैं कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश की राजधानी दिल्ली समेत बाकि अन्य राज्यों के लिए क्या नया वेदर अपडेट जारी किया है।

दिल्ली में थमी बारिश

दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के बाद फिलहाल मानसून यहां थमता नजर आ रहा है। आसमान में भले ही काले बादल छाए हुए हैं लेकिन बारिश है कि होने का नाम ही नहीं ले रही है। धूप निकलने की वजह से लोगों को यहां उमस और गर्मी से दो-चार होना पड़ हा है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी दिल्ली में काले बादल छाए रहेंगे, वहीं कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। उमस के चलते लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है।

बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। जिस कारण इन जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गोवा तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और कर्नाटक में भी भारी बारिश होने की उम्मीद है।

यहां भी होगी बारिश

वहीं, आईएमडी की मानें तो बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, पूर्वी राजस्थान और पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 22 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में यहां लोगों को घर से बाहर निकलते समय अधिक सावधान रहने की जरूरत है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशियों को आज हो सकती है परेशानी, झेलना पड़ेगा भारी नुकसान; पढ़ें राशिफल

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 18 August 2024 at 07:47 IST