अपडेटेड 17 April 2025 at 07:32 IST

Today Weather: दिल्ली में आसमान से बरस रही आफत, कब मिलेगी राहत? जानिए कहां-कहां होगी बारिश

Today Weather Update 17th April 2025: पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है।

Follow : Google News Icon  
Heatwave Alert issued by IMD
मौसम का हाल | Image: ANI

Today's Weather Update: भारत में इन दिनों दो तरफा मौसम का मिजाज देखने को मिल रहा है। जहां कुछ राज्यों में जमकर बारिश हो रही है तो वहीं कुछ राज्य ऐसे हैं जहां धरती आग का गोला बनी हुई है। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान हैं। दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में गर्म हवाएं चल रही हैं।

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार देश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहे हैं। इनके प्रभाव से देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम बिगड़ने की संभावना है। जिन राज्यों में इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर पड़ रहा है वहां आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, केरल, तामिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस राज्य का मौसम कैसा रहेगा।

दिल्ली का मौसम

फिलहाल दिल्ली में लोगों को गर्मी से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में तेज गर्म हवाएं चलने की संभावना है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिन बाद यानी रविवार को दिल्लीवासियों को इस गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है।  

यहां होगी बारिश

आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और केरल में आंधी-तूफान के साथ-साथ बारिश भी देखने को मिल सकती है। इतना ही नहीं  झारखंड, राजस्थान, ओडिशा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्यों में बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।

Advertisement

कैसा रहेगा यूपी-पंजाब का मौसम?

उत्तर प्रदेश में भी फिलहाल लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिल रही है। यहां लोगों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। कुछ जगहों पर हीटवेव भी चल सकती है। इसके साथ ही पंजाब के कुछ हिस्सों में भी लू का अलर्ट है। वहीं, हरियाणा, चंडीगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र और कच्छ में लोगों को गर्मी का सितम झेलना पड़ सकता है। ऐसे में लोगों को ज्यादा जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशियों की होने वाली है चांदी, हर काम में मिलेगा फायदा! पढ़ें आज का राशिफल

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 17 April 2025 at 07:32 IST