अपडेटेड 15 July 2024 at 07:46 IST
Weather Update: बारिश के लिए तरसी दिल्ली, UP-बिहार में होगा मानसून का तांडव, IMD का अलर्ट
Weather Update: देशभर के कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है।

Weather Update: देशभर के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। जहां कुछ राज्यों में बारिश होने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जो मानसून में भी बारिश के लिए तरस रहे हैं। हालांकि बदलते मौसम में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिस कारण मौसम में हल्की ठंडक महसूस होने लगी है।
बारिश राहत के साथ-साथ पहाड़ों के लिए आफत भी बन गई है। मानसून में पहाड़ों से लगातार भूस्खलन जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच बारिश को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया है।
बारिश के लिए तरस रही दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं। यहां छिटपुट बारिश होने के बाद उमसभरी गर्मी से लोग काफी परेशान हैं। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्लीवालों के लिए राहतभरी खबर दी है। आईएमडी के अनुसार इस पूरे सप्तार दिल्ली में बारिश होने की उम्मीद है। आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ यहां तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। जिससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी।
यूपी-बिहार में भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश और बिहार में 15 जुलाई से 17 जुलाई तक भारी बारिश होने की उम्मीद है। यहां गरज के साथ बारिश बहुत तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में भी 16 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है। लिहाजा इन राज्यों में रहने वाले लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है।
Advertisement
यहां भी होगी बारिश
आईएमडी के मुताबिक, आज से दो दिनों तक सिक्किम, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड में भी मध्यम से भारी या बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 15 जुलाई को ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।
यहां भारी बारिश की उम्मीद
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के भीतर, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गंगीय पश्चिम बंगाल, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश होने की उम्मीद है।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 15 July 2024 at 07:46 IST