अपडेटेड 13 July 2024 at 07:25 IST

Weather Update: दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह बारिश से मौसम हुआ सुहाना, जानिए IMD का ताजा वेदर अपडेट

Weather Update: देशभर के कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश का दौर जारी है। वहीं सुबह-सुबह बारिश होने की वजह से दिल्ली का मौसम भी सुहाना हो गया है।

Follow : Google News Icon  
Heavy Rain Lashes Parts of Delhi-NCR, More Showers Likely
दिल्ली में बारिश | Image: ANI

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के लोग बीते कुछ दिनों से बारिश का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे, उनका ये इंतजार शनिवार सुबह खत्म हो गया। शनिवार को सुबह-सुबह दिल्ली के कई इलाकों में तेजा बारिश के साथ लोगों की आंख खुली। बारिश के कारण लोगों को उमसभरी गर्मी से तो राहत मिली ही है साथ ही तापमान गिरने से मौसम में ठंडक भी आ गई है। इतना ही नहीं दिल्ली से सटे आस-पास के इलाकों में भी शनिवार सुबह जमकर मेघ बरसे हैं।

मौसम विभाग का आरेंज अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शनिवार यानी 13 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र, केरल, कोंकण और गोवा, माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जिसे देखते हुए आईएमडी ने इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

यहां भी होगी बारिश

आईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में आज हल्की से मध्यम या तेज बारिश होने की संभावना है।

इन राज्यों में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और गुजरात क्षेत्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में भारी बारिश होने की संभावना है। लिहाजा यहां रहने वाले लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशिवालों को आज हो सकती है परेशानी, इनका रहेगा दिन शानदार; पढ़ें राशिफल

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 13 July 2024 at 07:25 IST