अपडेटेड 11 August 2024 at 07:53 IST
Weather Update: दिल्ली-NCR में छाए काले बादल, जमकर हो सकती है बारिश, जानिए इन राज्यों के मौसम का हाल
Weather Update: पूरे उत्तर भारत में बारिश का सितम जारी है। जिसके चलते मौसम विभाग ने वेदर को लेकर हालिया अपडेट जारी किया है।

Weather Update: देश के कई राज्यों में जमकर बादल बरस रहे हैं। बारिश होने से कई राज्यों में मौसम सुहाना बना हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में भी आए दिन जमकर बारिश हो रही है। वहीं, बारिश के कारण पहाड़ों में रहने वाले लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है। यहां नदी-नाले उफान पर हैं तो वहीं भूस्खलन के कारण कई रास्तों को बंद करना पड़ा है। जिससे लोगों की मुसीबतें काफी बढ़ गई हैं। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कि किन राज्यों का मौसम आज कैसा रहने वाला है।
दिल्ली में बारिश
शनिवार को दिल्ली समेत इसके आस-पास के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने से मौसम में ठंडक महसूस की गई। वहीं रविवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दिल्ली समेत इसके आस-पास के कई इलाकों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज होगी जिससे लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिलेगी।
इन राज्यों में बारिश
आईएमडी की मानें तो आज दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू- कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
यहां होगी भारी बारिश
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के भीतर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र के घाट क्षेत्र में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 11 August 2024 at 07:53 IST