sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:33 IST, July 10th 2024

Weather Update: पहाड़ों में बारिश से हाहाकार, UP-बिहार में ऑरेंज तो यहां के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट

Weather Update: देशभर के कई राज्यों में लगातार बारिश का दौर जारी है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
  • share
Schools, colleges shut on Tue in Mumbai, Thane, Ratnagiri-Sindhudurg
मौसम अपडेट | Image: PTI/file

Weather Update: देशभर में मानसून की बारिश लोगों के लिए राहत बनी हुई है। हालांकि कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां बारिश लोगों के लिए सिरदर्दी बन चुकी है। खासकर पहाड़ी राज्यों में बारिश का कहर बढ़ता जा रहा है। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। जिसके अनुसार आज यानी बुधवार, 10 जुलाई को 20 राज्यों में बारिश होने की संभावना है।

पहाड़ों में बारिश से बुरा हाल

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर पूर्वी राज्यों में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। असम में जहां लगातार बारिश से बाढ़ की स्थिति बेकाबू हो गई है वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों से भूस्खलन, पुल टूटने और नदियों के उफान पर बहने की खबरें बढ़ती जा रही हैं। यही वजह है कि आईएमडी ने पहाड़ों पर रहने वाले लोगों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है।

दिल्ली का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया था। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में यहां जमकर बारिश हो सकती है। यानी कि बारिश के बाद होने वाली उमस और गर्मी से अभी दिल्लीवालों को और राहत मिलेगी। साथ ही यहां तापमान में भी काफी गिरावट आएगी।

इस राज्य में रेड अलर्ट

आईएमडी के अनुसार, बुधवार को  सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसलिए इन राज्यों में रहने वाले लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है।

यूपी-बिहार में ऑरेंज अलर्ट

झमाझम हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश समेत बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दरअसल, आईएमडी के मुताबिक यहां बुधवार के हल्की से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जिसे देखते हुए आईएमडी ने यहां ऑरेंज अलर्ट की घोषणा की है। लिहाजा बारिश के दौरान बहुत जरूरी होने पर ही लोगों को बाहर निकलना चाहिए।

यहां भी होगी बारिश

इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, कोंकण और गोवा, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, गुजरात राज्य, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है। 

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज बदल सकती है इन राशियों की बिगड़ी किस्मत, इनको होगा नुकसान; पढ़ें राशिफल

अपडेटेड 07:33 IST, July 10th 2024