अपडेटेड 30 May 2025 at 22:01 IST
भारत में इस साल समय से पहले ही मानसून ने दस्तक दे दी है। यही कारण है कि तपती जलती गर्मी के बीच मौसम अचानक से करवट फेर ले रहा है। कड़ी धूप के बीच अचानक से हल्की ठंडी हवा और छांव से मौसम का मिजाज साफ जाहिर हो रहा है। ऐसे में भारत के मौसम विभाग ने 31 मई को एकबार फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है।
31 मई के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। IMD ने कई हिस्सों में भारी बारिश और कई हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान लगाया है। IMD की ओर से साझा जानकारी के अनुसार 31 तारीख को भारी वृष्टिपात का प्रभाव असम और मेघालय समेत उत्तर-पूर्व के राज्यों में होगा। यहां पर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में भारी से कम बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, केरल, कर्नाटक और तटीय गोवा में तेज हवा के साथ-साथ भारी बारिश होने वाली है। की वजह से ऑरेंजद अलर्ट जारी किया गया है। खास तौर से कर्नाटक, केरल गोवा और तमिलनाडु में धीरे-धीरे बारिश कम होने वाला है।
IMD की ओर से साझा जानकारी के अनुसार इस साल मॉनसून में बारिश लॉन्ग पीरियड एवरेज (LPA) का 106% हो सकती है। इससे पहले अप्रैल में यह अनुमान 105% था। LPA वह औसत है जो 1971 से 2020 के बीच की बारिश के आंकड़ों के आधार पर तय किया गया है, जिसमें औसतन 87 सेंटीमीटर बारिश होती है। इस बार पहली बार IMD ने देश के सभी 36 मौसम क्षेत्रों के लिए अलग-अलग पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें बताया गया है कि 36 में से 31 क्षेत्रों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। इसमें दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान जैसे राज्य शामिल हैं।
पब्लिश्ड 30 May 2025 at 22:01 IST