अपडेटेड 27 January 2024 at 10:32 IST

Weather Update: उत्तर भारत में शीतलहर का कहर, दिल्‍लीवालों को मिली थोड़ी राहत, जानिए मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में जहां लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है वहीं, यूपी-बिहार में तापमान लगातार गिर रहा है।

Follow : Google News Icon  
Pune Weather Today
उत्तर भारत में ठंड का सितम | Image: X

Weather Updates: पहाड़ी इलाकों में जहां हिमपात हो रहा है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में जमा देने वाली शीतलहर अपना कहर बरपा रही है। पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है। ऐसे में पंजाब से लेकर हरियाणा, दिल्‍ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे कई राज्‍य भीषण ठंड की चपेट में हैं।

उत्तर प्रदेश और बिहार में जहां लोगों को शीतलहर से दो चार होना पड़ा, वहीं दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बादल छाने की वजह से ठंड से थोड़ी राहत मिली है। यहां के तापमान में पिछले कुछ दिनों के मुकाबले में ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यानी कि फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में लोगों को जमा देने वाली ठंड से कुछ हद तक सुकून मिला है।

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी

वहीं, ऊंचे पहाड़ी राज्‍यों में बर्फबारी देखने को मिल रही है। हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और जम्‍मू-कश्‍मीर के कई इलाकों में हिमपात हुआ है। यही वजह है कि यहां होने वाली बर्फबारी का असर पूरे उत्तर भारत में शीतलहर बनकर बरस रहा है।

दिल्लीवालों को थोड़ी राहत

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार,  शनिवार को दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में आसमान में हल्‍के बादल छाए रहेंगे। जिस कारण लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि शुक्रवार को भी दिल्‍ली-NCR में हल्की धूप खिली थी, जिस कारण दोपहर में यहां के तापमान में कुछ वृद्धि देखने को मिली थी।

Advertisement

उत्तर प्रदेश-बिहार में ठंड का सितम

जहां, दिल्‍ली-एनसीआर में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली, वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को फिलहाल भीषण ठंड का सितम झेलना पड़ रहा है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्‍सों के साथ-साथ बिहार के कई इलाकों में शुक्रवार को कड़ाके की ठंड देखने को मिली। 

ये भी पढ़ें : Vastu Tips: कहीं घर के मंदिर में आप भी तो नहीं रखते ये चीजें? खूब होगा नुकसान, फौरन हटाएं

Advertisement

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 27 January 2024 at 07:22 IST