अपडेटेड 30 July 2025 at 08:37 IST

Weather Update: दिल्ली-NCR में 4 अगस्त तक लगातार छाई रहेगी काली घटाएं, अगले 7 दिनों तक अन्य जगहों पर हो सकती है भारी बारिश

Weather Update 30th July 2025: Delhi-NCR में अगले तीन दिनों में लगातार बारिश होने की संभावना है। वहीं भारत के कुछ हिस्सों में अगले 7 दिनों तक झमाझम बारिश हो सकती है।

Follow : Google News Icon  
Weather News Updates
30 जुलाई को मौसम का हाल | Image: File

Weather Update 30th July 2025: देश की राजधानी दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई जगहों पर मानसून का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की ओर से साझा जानकारी के अनुसार दिल्ली-NCR में लगातार बारिश होने की संभावना है। IMD ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में 4 अगस्त तक लगातार बारिश हो सकती है।

कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में 30 जुलाई, बुधवार को भी कुछ इलाकों में बदरी बरस सकती है। दिनभर में बादल छाए रहेंगे। ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिलने वाला है।

उत्तर प्रदेश में तीन दिनों तक नहीं होगी बारिश

वहीं अगर उत्तर प्रदेश की बात करें, तो यहां अगले तीन दिनों तक बारिश होने की उम्मीद नहीं है। हालांकि, 30 जुलाई को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाके में बारिश हो सकती है।

MP-राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान

IMD की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में 29-31 जुलाई के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। बता दें, पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर 29 जुलाई, 2025 को कई जगहों पर भारी बारिश देखने को मिली। 1 अगस्त से कुछ जगहों पर बारिश तेज हो सकती है।

Advertisement

इन जगहों पर अगले 7 दिन भारी बारिश

भारत के अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अगले 7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। इसके अलावा दक्षिणी प्रायद्वीप में अगले 6-7 दिनों के दौरान और मध्य भारत में 1 अगस्त, 2025 से कम बारिश हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: धन लाभ, करियर में सुधार और... किन राशियों की चमकेगी किस्मत? जानें अपनी राशि का हाल

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 30 July 2025 at 08:37 IST