अपडेटेड 20 July 2025 at 08:41 IST

Weather Update: दिल्ली-NCR में तेज हवाएं, यूपी में बरसेंगे बादल, जानें उत्तराखंड, राजस्थान समेत अन्य राज्यों का मौसम

Weather Update 20th July 2025: बता दें कि 20 जुलाई यानी आज मौसम मुख्य राज्य में मौसम के क्या हाल रहने वाले हैं, जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Follow : Google News Icon  
Weather News Updates
Weather Update: दिल्ली-NCR में तेज हवाएं, यूपी में बरसेंगे बादल, जानें उत्तराखंड, राजस्थान समेत अन्य राज्यों का मौसम | Image: File

Weather Update 20th July 2025: बता दें कि जुलाई का महीना खत्म होने वाला है और इस महीने मौसम खुलकर बरसा है। ऐसे में कई ऐसी जगहें हैं जहां पर सड़कें डूब गई हैं और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं दिल्ली, यूपी, बिहार, हिमाचल, राजस्थान आदि ऐसे राज्य हैं, जहां पर मौसम बार-बार बदल रहा है। ऐसे में आज यानि 20 जुलाई को मुख्य राज्यों में मौसम के क्या हाल रहने वाले है, आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। 

आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि 20 जुलाई को मौसम मुख्य राज्यों में कैसा रहेगा, जानते हैं इस लेख के माध्यम से…

दिल्ली, यूपी, हिमाचल, बिहार, राजस्थान आदि में मौसम का हाल

  • दिल्ली की बात करें तो बता दें कि 20 जुलाई यानी आज हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं तेज हवाओं से मौसम खुशनुमा बन सकता है। वहीं 21 जुलाई यानी कल को तेज बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। 
  • उत्तर प्रदेश में भी मानसून पूरी तरीके से अपने पैर पसार चुका है। ऐसे में पश्चिम और पूर्वी यूपी में 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में यूपी के कई जिले हैं, जहां पर बारिश का दौर जारी है। वहीं आज बिजली गिरने का भी खतरा हो सकता है। 
  • बिहार की बात करें तो मौसम बिगड़ने के हालात हैं। वहीं भागलपुर, पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर राधे लाखों पर वज्रपात की आशंका है। बता दें कि गांव में खासकर किसान और बच्चों को बाहर न निकलने की सलाह दी है। 
  • हिमाचल की बात करें तो रविवार से फिर मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग ने 21 और 22 जुलाई को जोरदार बारिश को ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं 23 जुलाई को येलो अलर्ट जारी है। 24 साल 25 जुलाई की बात करें तो सामान्य बारिश की संभावना है। 
  • राजस्थान की बात करें तो जोधपुर, बीकानेर, जयपुर आदि में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। वहीं सड़कों पर पानी भर गया है। 21 जुलाई से मौसम थोड़ा थम सकता है। वहीं आने वाले तीन से चार दिनों में मौसम साफ रह सकता है। 

ये भी पढ़ें- आज इन लोगों को मिलेगी अच्छी खबर, व्यापार में होगा मुनाफा, जानें राशिफल

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 20 July 2025 at 08:41 IST