अपडेटेड 16 July 2025 at 07:38 IST

Weather Update: आज घरों से लेकर निकले छाते और रेनकोट, जमकर बरसेंगे बादल, जानिए कहां-कहां होगी बारिश?

Weather Report, 16 July 2025: बुधवार को देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा। दिल्ली-यूपी और हरियाणा समेत कई जगहों पर जमकर मेघ बरसेंगे। जानिए कहां-कहां है बारिश का अलर्ट?

Follow : Google News Icon  
Weather Update 16 july 2025
Weather Update 16 july 2025 | Image: Shutterstock

Weather Report, 16 July 2025: देश के कई राज्यों में इस वक्त बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। दिल्ली-यूपी-हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। कई जगहों पर भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। तो कुछ जगहों पर रुक-रुककर मेघ बरस रहे हैं। बात बुधवार (16 जुलाई) की करें तो आज भी अधिकतर जगहों पर जमकर बादल बरसने की संभावना है। कहां-कहां आज बारिश का अलर्ट है? आइए जानते हैं...़

दिल्ली-NCR में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

दिल्ली में कभी धूप निकल रही है, तो फिर कभी बारिश हो रही है। पिछले कई दिनों से बादलों और सूरज की लुकछिपी का खेल चल रहा है। हालांकि बीच-बीच में हो रही बारिश ने मौसम को कूल-कूल बनाया हुआ है और लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। मंगलवार (15 जुलाई) को भी दिल्ली में कई जगहों पर बारिश हुई थी। वहीं, बात आज की करें तो राजधानी में ये सिलसिला आज भी जारी रहेगा।

जी हां, मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में आज फिर मौसम करवट लेगा। इस दौरान आंधी का भी पूर्वानुमान है। दिल्ली के साथ ही नोएडा, गुरुग्राम में कई स्‍थानों पर बारिश के आसार हैं।

यूपी में कैसा रहेगा आज मौसम? 

दिल्ली के अलावा यूपी में भी बारिश की संभावना है। लखनऊ समेत आसपास के कई जिलों में आज हल्की से लेकर मध्यम बरसात हो सकती है। पश्चिमी यूपी में आज से अगले 2 दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट है। UP के 13 जिलों में भारी बारिश का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

Advertisement

राजस्थान में भी कई जगहों पर बारिश का अलर्ट

राजस्थान में भी बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 16 जुलाई को जोधपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर समेत कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है।

बिहार समेत अन्य जगहों का मौसम का हाल

बिहार के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है। कैमूर, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद और अरवल में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। वहीं, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, पटना, गोपालगंज, नालंदा, नवादा और जमुई में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Advertisement

देश के अन्य राज्यों की बात करें तो पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब में कई जगहों हरियाणा, तटीय कर्नाटक और केरल में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, सिक्किम, ओडिशा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्य महाराष्ट्र समेत कई जगहों पर हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Premanand Maharaj: प्याज और लहसुन खाना पाप है क्या? प्रेमानंद महाराज ने दिया जवाब
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 16 July 2025 at 07:38 IST