अपडेटेड 13 July 2025 at 08:51 IST
Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश या तेज धूप, UP-राजस्थान समेत बाकी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
Weather Update 13th July 2025: आज यानि 13 जुलाई को मुख्य राज्यों में मौसम के क्या हाल रहेंगे, जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
- भारत
- 2 min read

Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश या तेज धूप, UP-राजस्थान समेत बाकी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम? | Image:
PTI
Weather Update 13th July 2025: देश की राजधानी दिल्ली में मानसून की एंट्री हो चुकी है। वहीं देश की कई जगहों पर बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली एनसीआर में आज भी बारिश हो सकती है। वहीं अन्य राज्यों में जैसे- जम्मू कश्मीर, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश आदि जगहों बारिश होने की संभावना चल रही है। ऐसे में ये जानना तो बनता है कि आज यानि 13 जुलाई को मुख्य राज्यो में मौसम के क्या हाल रहने वाले हैं।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि मुख्य राज्यों में मौसम के क्या हाल रहने वाले हैं। पढ़ते हैं आगे...
दिल्ली-एनसीआर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में मौसम का हाल
- जम्मू कश्मीर और लद्दाख की बात करें तो 14 से 16 जुलाई तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।
- वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 14 से 18 जुलाई तक तेज बारिश हो सकती है। चंडीगढ़ के साथ-साथ दिल्ली में भी 14 जुलाई को बारिश होने की आशंका है।
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13, 16, 17 जुलाई और पूर्वी यूपी में 14, 17 जुलाई को बारिश हो सकती है। अगर राजस्थान की बात करें तो 13 से 16 जुलाई के दौरान बारिश होने की संभावना है।
- वहीं पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और मैदानी इलाकों में बारिश के साथ-साथ आंधी, बिजली आदि भी हो सकती है। मध्य प्रदेश की बात करें तो 13 से 18 जुलाई के बीच बारिश हो सकती है।
- छत्तीसगढ़ में भी 16 से 18 जुलाई के बीच में बारिश का दौर जारी रह सकता है। पश्चिम बंगाल और सिक्किम की बात करें तो 13 से 15 जुलाई के बीच में बारिश होगी।
- दिल्ली में 13 जुलाई यीवि आज बारिश होगी। वहीं बता दें, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा आदि में 1 से 18 जुलाई के बीच में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 13 July 2025 at 08:51 IST