अपडेटेड 1 September 2025 at 08:21 IST
Weather: झमाझम बारिश से सितंबर की होगी शुरुआत, दिल्ली से लेकर UP-बिहार तक जमकर बरसेंगे बादल, उत्तराखंड-हिमाचल में कैसा रहेगा हाल?
Rain Alert: देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। आज कहीं बारिश का रेड, तो कहीं येलो अलर्ट जारी है। आइए जानते हैं कहां कैसा रहेगा मौसम का हाल?
- भारत
- 3 min read

Weather Report, 1 September 2025: अगस्त महीने में देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और बाढ़ जैसे हालात बने रहे। जगह-जगह मॉनसून का कहर देखने मिला। कहीं से लैंडस्लाइड तो कहीं बादल फटने की वजह से आए सैलाब ने भारी तबाही मचाई। सितंबर महीने की शुरुआत भी कुछ ऐसी ही हाल से हुई है। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु समेत जगहों पर बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने सितंबर महीने में भी औसत से ज्यादा बारिश का अनुमान जताया है। आज (1 सितंबर) को कहीं बारिश का रेड तो कहीं येलो अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट
दिल्ली-NCR में बारिश का सिलसिला जारी है। अभी यहां बादल थमते नहीं दिख रहे है। मौसम विभाग ने 1 सितंबर को दिल्ली में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी और आसपास के इलाकों में तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और बिजली गरजने के साथ भारी बारिश भी हो सकती है। इस बीच दिल्ली में यमुना नदी भी उफान पर है और खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
UP-बिहार में भी होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में 2 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में तेज बारिश का अनुमान लगाया गया है। मथुरा, आगरा, अलीगढ़, बिजनौर, मेरठ, मैनपुरी, इटावा, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, महोबा, पीलीभीत, जालौन, झांसी समेत कई जगहों पर आज तेज बारिश हो सकती है।
आज यानी 1 सितंबर को बिहार में भी भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के दरभंगा, किशनगंज, सीतामढ़ी, अररिया, मधुबनी और सुपौल जैसी जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया और लोगों से सावधान रहने के लिए भी कहा है। वहीं, नवादा, गया, जमुई और औरंगाबाद जिलों में भी बारिश का अलर्ट है।
Advertisement
अन्य राज्यों में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल?
उत्तराखंड में तो पहले ही कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है। सितंबर महीने की शुरुआत में भी यहां राहत मिलती नजर नहीं आ रही। फिलहाल आज यानी 1 सितंबर को मसूलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। देहरादून से लेकर चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार में बादल बरसेंगे। इस दौरान लोगों को सावधान रहने को कहा गया है।
इसके अलावा अन्य राज्यों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का अलर्ट है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 1 September 2025 at 08:21 IST