अपडेटेड 18 August 2025 at 10:51 IST
Weather: पहाड़ों में बादल फटने से भारी तबाही, मैदान इलाकों में बारिश जारी, जानें दिल्ली से लेकर UP-बिहार तक के मौसम का हाल
पहाड़ों में भारी बारिश और बादल फटने की घटना से भारी तबाही हुई है। वहीं, मैदानी इलाकों में भी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। जानें दिल्ली से लेकर UP-बिहार तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
- भारत
- 3 min read

पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाके तक इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। पहाड़ों में कुदरत कहर बरपा रही है तो मैदानी इलाकों में भारी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के बाद अब जम्मू-कश्मीर में भी बादल फटने की घटना में भारी नुकसान हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग की चेतावनी चिंता बढ़ाने वाली है। IMD ने दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के बाद कठुआ जिले में भी बादल फटने की घटना से भारी तबाही मची है। रविवार को कठुआ के तीन जगहों जंगलोट, लखनपुर और घाटी में बादल फटने की घटना हुई है। कुदरत के कहर की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं, कई लोग लापता हैं। किश्तवाड़ में भी रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है।
जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से भारी तबाही
प्रशासन किश्तवाड़ जिले के बाढ़ प्रभावित चशोती गांव में खोज और बचाव अभियान में लगा है। जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू के अनुसार, इस घटना में 61 लोगों की मृत्यु हुई है। कुछ लोग अब भी लापता है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से रास्ते बंद
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कई भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हुआ। भारी बारिश के कारण कुल्लू के कई ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें भी बाधित हुई हैं। भारी बारिश की वजह आम जन-जीवन प्रभावित हो रहा है।
Advertisement
मुंबई में बारिश के बाद भारी जलभराव
आर्थिक राजधानी मुंबई में भी बारिश का सिलसिला जारी है। मुंबई में सोमवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई निचले इलाकों में जलजमाव हो गया है। वहीं, विले पार्ले के पास वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर लंबा जाम लग गया। IMD के मुताबिक, महाराष्ट्र में सोमवार को रूक-रूक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है। IMD ने दिल्ली-NCR में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश का सिलसिला अभी कुछ दिनों तक जारी रहने वाला है। जबकि मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 72 घंटों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं, 21 अगस्त से भारी बारिश का अनुमान है।
Advertisement
UP-बिहार में मौसम का हाल
यूपी, बिहार और झारखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं जताई है। 18 और 19 अगस्त को तटीय कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और यनम, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 18 August 2025 at 10:51 IST