अपडेटेड 13 August 2025 at 09:43 IST
Weather Report: कहीं होगी झमाझम बारिश तो कहीं छाए रहेंगे बादल, दिल्ली-UP से उत्तराखंड तक आज कैसा रहेगा मौसम का हाल?
Weather Report: देश के कई हिस्सों में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली से लेकर यूपी और उत्तराखंड में आज झमाझम बारिश हो सकती है।
- भारत
- 2 min read

Weather Report, 13 August 2025: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में मानसूनी बारिश का सिलसिला अभी थमा नहीं है। कभी बारिश की रफ्तार धीमी तो कभी धीमी हो रही है। बात आज, बुधवार (13 अगस्त) की करें तो आज भी कई जगहों पर बारिश आफत बनकर आएगी, तो कहीं मौसम अच्छा रहेगा। आइए जानते हैं आज कहां-कहां जारी हुआ है बारिश का अलर्ट?
आज कहां-कहां बारिश का अलर्ट?
मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आज राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। IMD ने दिल्ली-NCR में अगले कई दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। राजधानी के कई इलाकों में आज तेज बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और उमस भी कम होगी।
उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। बुधवार (13 अगस्त) को प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट हुआ है। गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, संत कबीर नगर, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर और कुशीनगर में तेज बारिश की संभावना है। कई जगहों पर बिजली गिरने के साथ गरज-चमक और बारिश हो सकती है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है।
उत्तराखंड-हिमाचल में आफत बनकर बरसेंगे बादल
बात उत्तराखंड की करें तो जहां पहले ही बारिश ने आफत मचाई हुई है। अभी यहां राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। उत्तराखंड में अगले 3 दिनों तक मौसम विभाग ने भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। आज बुधवार को देहरादून, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर में अत्यधिक बारिश की संभावना है, जिसके चलते 'रेड अलर्ट' भी जारी हुआ। वहीं कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का 'आरेंज अलर्ट' जारी किया गया है।
Advertisement
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की। हिमाचल में अगले एक हफ्ते तक तेज बारिश का दौर जारी रहता दिख सता है। इससे भूस्खलन और नदियों के उफान का भी खतरा बना हुआ है।
MP समेत इन राज्यों में भी होगी झमाझम बारिश
अन्य राज्यों की बात करें तो IMD ने मध्य प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, सतना, दतिया, भिंड, कटनी, और टीकमगढ़ में तेज बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में 13 से 17 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 August 2025 at 09:43 IST