अपडेटेड 16 April 2025 at 23:01 IST

Waqf: 'ममता को कट्टरपंथियों से लगाव है तो बांग्लादेश या पाकिस्तान चली जाएं, हम फ्लाइट की टिकट दे देंगे...',धर्मगुरु की दो टूक

अखिल भारत हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि ममता बनर्जी को अगर कट्टरपंथियों से इतना ही लगाव है तो वह बांग्लादेश या पाकिस्तान चली जाएं।

Follow : Google News Icon  

Waqf: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने वक्फ कानून को राज्य में लागू नहीं करने का ऐलान किया था, जिस पर अखिल भारत हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर कट्टरपंथियों से इतना ही लगाव है तो बांग्लादेश या पाकिस्तान चली जाएं।

याद दिला दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते दिनों ऐलान किया था कि वह राज्य में वक्फ कानून को लागू नहीं होने देंगी। अब इसे लेकर स्वामी चक्रपाणि महाराज ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ऐसी भाषा बोल रही हैं जिससे लग रहा है कि वह भारत के किसी राज्य की नहीं बल्कि पड़ोसी देश की प्रधानमंत्री हो। उनकी भाषा से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे वह बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस की सगी बहन हो।

स्वामी चक्रपाणि महाराज का करारा वार

स्वामी चक्रपाणि महाराज ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, 'ममता बनर्जी ऐसी भाषा बोल रही हैं, जिससे लग रहा है कि वह भारत के किसी प्रदेश की मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि बांग्लादेश या पाकिस्तान की प्रधानमंत्री हैं। ऐसी भाषा बोल रही हैं जैसे बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे युनूस की बहन हो। वक्फ कानून को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने देने की बात कह रही हैं। वह कहती हैं कि केंद्र से मोदी सरकार के हटने के बाद हम इसे खत्म कर देंगे। बीजेपी तो बाद में हटेगी, पहले आप ही हट जाएंगी।'

कट्टरपंथियों को हवा दे रहीं ममता- धर्मगुरु

उन्होंने आगे कहा, 'जिस तरह से आप कट्टरपंथियों को हवा दे रही हैं उसकी वजह से हिंदुओं पर सरेआम अत्याचार हो रहा है। हिंदुओं पर सरेआम हमले हो रहे हैं और उनके घरों को आग के हवाले किया जा रहा है। उनका जीना दूभर हो गया है। पूरा दृश्य देख ऐसा लग रहा है मानो पश्चिम बंगाल में कट्टरपंथियों को बसा दिया गया हो। ममता बनर्जी जी ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। वक्फ संशोधन अधिनियम संसद से पास हुआ है। ये देश की भावना है। ऐसे में उसे पलटने की बात कहना अपने आप में राष्ट्रद्रोह के अंतर्गत आता है।'

Advertisement

‘आपको माफी मांगनी चाहिए…’

तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने आगे कहा, 'अगर ममता बनर्जी को कट्टरपंथियों से इतना ही लगाव है और अगर कट्टरपंथियों की राजनीति करनी है तो बांग्लादेश या पाकिस्तान चली जाएं। वहां जाकर अपनी राजनीति करें। हिंदू महासभा उन्हें फ्लाइट की टिकट दे देगी। भारत में रहना तो संविधान का सम्मान और संसद का सम्मान करना होगा। इस तरह से जनभावना और संसद का अपमान नहीं कर सकतीं। आपको देश से माफी मांगनी चाहिए।'

'राजनीतिक रोटियां सेंक रहीं सीएम ममता'

धर्मगुरु ने भड़कते हुए कहा कि 'आने वाले चुनाव में हिंदू निश्चित रूप से आपको सबक सिखाएंगे। आप किसी और को हटाने की बात कर रही हैं, लेकिन आप खुद हट जाएंगी। जो भी उस प्रदेश को अपना मानते हैं वह त्राही-त्राही कर रहे हैं। और आप राजनीतिक रोटियां सेंक रही हैं। तुष्टिकरण की पराकाष्ठा कट्टरपंथियों को हवा दे रही हैं। यह दुर्भाग्य है। मैं इसकी घोर निंदा करता हूं।'

Advertisement

यह भी पढ़ें: Murshidabad Violence: हिंसा पर भड़के सुवेंदु अधिकारी, कहा- बंगाल को योगी जी की जरूरत, सरकार बनने पर Yogi ji वाली दवा देंगे
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 16 April 2025 at 18:33 IST