अपडेटेड 8 August 2024 at 16:00 IST

BREAKING: लोकसभा में आज नहीं पास हुआ वक्फ बिल, संसदीय कमेटी के पास भेजने की सिफारिश

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को ज्वाइंट संसदीय कमेटी को भेजने का प्रस्ताव रखा। अब बिल को ज्वाइंट संसदीय कमेटी के पास भेजा जाएगा।

Follow : Google News Icon  
Waqf bill, recommendation to send it to parliamentary committee
वक्फ बिल, संसदीय कमेटी के पास भेजने की सिफारिश | Image: Sansad TV

Waqf (Amendment) Bill, 2024: लोकसभा में हंगामे के बीच अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया। बिल को लेकर विपक्षी सांसदों ने विरोध जताया, कई आशंकाएं व्यक्त की तो कुछ सांसदों ने इसे स्टेंडिंग कमेटी के पास भेजने की मांग की।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को ज्वाइंट संसदीय कमेटी को भेजने का प्रस्ताव रखा। अब बिल को ज्वाइंट संसदीय कमेटी के पास भेजा जाएगा। 

वक्फ (संशोधन) विधेयक सच्चर समिति की रिपोर्ट पर आधारित है- किरेन रिजिजू

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर लोकसभा में बोलते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आज जो विधेयक लाया जा रहा है वह सच्चर समिति की रिपोर्ट (जिसमें सुधार की बात कही गई थी) पर आधारित है, जिसे आपने (कांग्रेस ने) बनाया था। इस विधेयक से किसी भी धार्मिक संस्था की स्वतंत्रता में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। किसी के अधिकार छीनने की बात तो भूल ही जाइए, यह विधेयक उन लोगों को अधिकार देने के लिए लाया गया है जिन्हें कभी अधिकार नहीं मिले।

Advertisement

 LJP (रामविलास) वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में-  शंभावी चौधरी

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर LJP (रामविलास) की सांसद शंभावी चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी इस बिल के समर्थन में है क्योंकि हमारी पार्टी के संस्थापक(रामविलास पासवान) शुरू से ही अल्पसंख्यक के लिए एक बुलंद आवाज रहे हैं। हम आज भी वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में हैं, अगर यह बिल कमेटी के पास जाती है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'अधिकार छीने जा रहे', अखिलेश के बोलते ही शाह का जवाब-आप गोलमोल...
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 8 August 2024 at 15:46 IST