sb.scorecardresearch

Published 15:21 IST, September 28th 2024

गुजरात में घर की दीवार ढहने से एक बच्चे की मौत और परिवार के तीन सदस्य घायल

गुजरात के दाहोद जिले में एक घर की दीवार ढहने से पांच वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई जबकि उसके दो छोटे भाई-बहन सहित परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए।

Follow: Google News Icon
  • share
Wall collapsed in Gujarat
Wall collapsed in Gujarat | Image: PTI

गुजरात के दाहोद जिले में शनिवार तड़के एक घर की दीवार ढहने से पांच वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई जबकि उसके दो छोटे भाई-बहन सहित परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि राछरदा गांव में शनिवार तड़के करीब तीन बजे यह हादसा हुआ।

कठवारा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भारी बारिश के कारण कच्चे मकान की दीवार ढह गई और ये वहां सो रहे परिवार के चार सदस्यों पर गिर गई।’’ उन्होंने बताया, ‘‘इस हादसे में पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में मृतक की मां और उसके दो छोटे भाई-बहन (छह महीने का लड़का और तीन साल की लड़की) घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में करंट लगने से पुलिस कांस्टेबल की मौत

Updated 15:21 IST, September 28th 2024