Published 15:21 IST, September 28th 2024
गुजरात में घर की दीवार ढहने से एक बच्चे की मौत और परिवार के तीन सदस्य घायल
गुजरात के दाहोद जिले में एक घर की दीवार ढहने से पांच वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई जबकि उसके दो छोटे भाई-बहन सहित परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए।
गुजरात के दाहोद जिले में शनिवार तड़के एक घर की दीवार ढहने से पांच वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई जबकि उसके दो छोटे भाई-बहन सहित परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि राछरदा गांव में शनिवार तड़के करीब तीन बजे यह हादसा हुआ।
कठवारा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भारी बारिश के कारण कच्चे मकान की दीवार ढह गई और ये वहां सो रहे परिवार के चार सदस्यों पर गिर गई।’’ उन्होंने बताया, ‘‘इस हादसे में पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में मृतक की मां और उसके दो छोटे भाई-बहन (छह महीने का लड़का और तीन साल की लड़की) घायल हो गए हैं।
Updated 15:21 IST, September 28th 2024