अपडेटेड 12 December 2025 at 20:15 IST

'एक ही एंट्री और एग्जिट गेट, स्टाफ ने मेरी बहन के सीने पर मारा', गोवा के Birch by Romeo Lane नाइट क्लब और लूथरा ब्रदर्स पर विजिटर के गंभीर आरोप

मुंबई की रहने वाली वैभवी ने गोवा के Birch by Romeo Lane नाइट क्लब पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक विवाद के बाद लड़कियों पर क्लब मैनेजर के कहने पर बाउंसरों ने हमला किया था और स्टाफ ने उनकी बहन के सीने पर भी मारा।

Follow : Google News Icon  
visitor major allegations on goa birch nightclub luthra brothers
गोवा के Birch by Romeo Lane नाइट क्लब और लूथरा ब्रदर्स पर विजिटर के गंभीर आरोप | Image: Republic

Goa Nightclub Incident : गोवा के लग्जरी नाइट क्लब 'बर्च बाय रोमियो लेन' में लगी आग के कारण दो दर्जन से अधिक परिवारों में मातम पसरा हुआ है। लेकिन इस क्लब का इतिहास ग्राहकों और महिलाओं के साथ अभद्रता का भी रहा है। नवंबर महीने में यहां एक परिवार के साथ ऐसी हिंसक घटना हुई, जिसने पर्यटकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। मुंबई निवासी वैभवी ने अपनी आपबीती साझा करते हुए क्लब स्टाफ के रवैये पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।

मुंबई की रहने वाली वैभवी नवंबर की शुरुआत में इस क्लब गई थीं। वैभवी ने बताया कि 1 नवंबर को वह अपने भाई-बहनों समेत कुल 13 लोगों के साथ पार्टी करने इस क्लब पहुंची थीं। उन्होंने क्लब स्टाफ के रवैये पर सवाल उठाते हुए है कि स्टाफ ने शुरू से ही असभ्य व्यवहार किया। बर्च नाइट क्लब के अंदर एक कुर्सी के हिलने मात्र से स्टाफ के साथ झड़प हुई। क्लब मैनेजर ने उन्हें फर्नीचर को नुकसान पहुंचाने का दोषी ठहराया और कहा कि उनका स्टेटस यहां घूमने लायक नहीं है। 

'तुम्हारी हैसियत यहां आने की नहीं'

वैभवी ने ANI को बताया कि क्लब में एंट्री और एग्जिट गेट के लिए एक ही रास्ता है, जो बहुत ही मुश्किल और घुटन भरा है। उन्होंने कहा- "रात करीब 3 बजे जब वे क्लब से निकलने लगे, तो रास्ते में एक भारी कुर्सी थी। मेरे चचेरे भाई ने पैर से उसे हटा दिया, लेकिन इसी छोटी-सी बात पर क्लब मैनेजर भड़क गया। उसने गुस्से में कहा, तुम फर्नीचर को नुकसान पहुंचा रहे हो। हमें तुम्हें पहले ही बाहर फेंक देना चाहिए था। तुम्हारी हैसियत यहां आने की नहीं है। मैनेजर ने मेरे चचेरे भाई का कॉलर पकड़ लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी।"

'बहन के सीने पर मारा'

वैभवी ने बताया कि जब उन्होंने माफी मांगकर चुपचाप चले जाने की कोशिश की, तो मैनेजर ने सिक्योरिटी गार्डों और बाउंसरों को बुला लिया। बाउंसरों ने कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की और पीछा किया। आरोप है कि वैभवी की बहन को छाती पर मारा गया, जिससे वह सीढ़ियों से गिर पड़ी। एंट्री गेट पर बैरिकेड लगाकर एग्जिट करने से रोक दिया गया। जब वैभवी के भाई ने बैरिकेड हटाया, तो एक बाउंसर लोहे की रॉड लेकर दौड़ा और उसे बुरी तरह पीटा। वैभवी ने बाउंसर को धक्का देकर रोका, लेकिन बदले में उसे भी चोटें आईं। स्टाफ ने ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जो सुनने में भी शर्मनाक थी।

Advertisement

पुलिस में दी शिकायत

वैभवी आगे बताती हैं कि उन्होंने अंजुना पुलिस स्टेशन में अगले दिन शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में क्लब के दोनों मालिकों लूथरा बंधुओं के नाम शामिल थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बाद में हटा दिया। पुलिस का तर्क था कि मालिक घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे, इसलिए उनकी कोई गलती नहीं।

पीड़ित ने क्लब की बुनियादी सुविधाओं पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि बर्च नाइट क्लब का डिजाइन ही खतरनाक है। एक ही प्रवेश द्वार और निकास द्वार, वो भी ऊंचाई पर स्थित, जिससे अंदर घुटन महसूस होती है। वैभवी ने कहा, “क्लब इतना तंग और दमघोंटू है कि घूमना-फिरना मुश्किल हो जाता है।”

Advertisement

ये भी पढ़ें: Manipur में सरकार बनाने को लेकर बढ़ी हलचल, बीजेपी ने विधायकों को बुलाया दिल्ली; क्या हैं संभावनाएं?

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 12 December 2025 at 20:15 IST