अपडेटेड 18 September 2021 at 19:16 IST

Viral Video: पिंजरे में बैठे बाघ पर जब 'बिल्ली मौसी' ने मारा झपट्टा, तो टाइगर ने डरकर किया कुछ ऐसा..

एक बिल्ली (Cat Viral Video) और पिंजरे के अंदर बैठे टाइगर (Tiger Cat Fight) की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रही है।

Follow : Google News Icon  
(PC: Beautiful_Pix4)
(PC: Beautiful_Pix4) | Image: self

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) की बात करें तो चाहे फेसबुक (Facebook) हो या इंस्टाग्राम (Instagram), अक्सर ही अलग-अलग तरीके के फोटो और वीडियोज (Tiger Cat Viral Video) देखने को मिलते हैं। हाल ही में एक बिल्ली (Cat Viral Video) और पिंजरे के अंदर बैठे टाइगर (Tiger Cat Fight) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस अंदाज में बाघ और बिल्ली आमने-सामने बैठे हैं, उसे देखकर आपको महसूस होगा कि मानों दोनों एक-दूसरे से किसी बात पर चर्चा कर रहे हों।

इसे भी पढ़ें: अमरिंदर सिंह इस्तीफा: राघव चड्ढा का कांग्रेस पर हमला, बोले- 'एक-दूसरे की गर्दन काटने की लड़ाई में नुकसान पंजाब का हुआ'

सोशल मीडिया पर छोटी सी बिल्ली और बाघ की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में आप देखेंगे कि बाघ अपने पिंजरे में बैठा हुआ है और बाहर की तरफ से एक बिल्ली छोटे से ईंट पर बैठी हुई है। कुछ देर तक दोनों चुपचाप एक-दूसरे को देखते रहते हैं, कुछ समय बाद बाघ बिल्ली को प्यार करने के लिए आगे की तरफ झूकता है लेकिन बिल्ली तुरंत झपट्टा मारती है। बाघ छोटी बिल्ली की इस हरकत से चौंककर खड़ा हो जाता है।

इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग इस वीडियो को देखकर क्यूट कह रहे हैं तो कुछ अपना विचार बयां कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "छोटा पैकेट बड़ा धमाका, एक दूसरे यूजर ने लिखा 'संदीप माहेश्वरी की वीडियो देखने के बाद का रिजल्ट।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा था कि 'रील की नैतिकता- जब शेर पिंजरे में बंद हो तो बिल्ली भी रोब दिखाती है, और जब जंगल में खुला हो तो हाथी भी सलाम मारता है।' एक यूजर ने लिखा कि 'मस्ती तो तभी तक है जबतक पिंजरा नहीं खुला है, एकबार पिंजरा खुल गया तो बिल्ली बाघ की दांतों में अटक जाएगी।'

Advertisement

सोशल मीडिया पर आए दिन इस तरह का नजारा देखने को मिलता है। कुछ समय पहले बंदर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी, जिसमें एक छोटा सा बंदर लीची खा रहा था। बंदर को इतनी भूख लगी थी कि वह फटाफट लीची खाए जा रहा था। यह सुनने में फिर भी आम सा लगे लेकिन जिस तरह से वह खा रहा था, वो नजारा बेहद प्यारा था।

इसे भी पढ़ें: AP LAWCET 2021: आंध्र प्रदेश लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी, जानें डिटेल्स

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 18 September 2021 at 19:09 IST