अपडेटेड 18 September 2025 at 22:37 IST

VIRAL VIDEO: रतन टाटा के करीबी शांतनु नायडू ने AI साड़ी ट्रेंड पर कसा तंज, मिल रहे मजेदार रिएक्शन- Your Hindi is so cute

रतन टाटा के एक "मिलेनियल मैनेजर" शांतनु नायडू ने गूगल जेमिनी के साड़ी ट्रेंड पर मजाकिया अंदाज़ में चुटकी ली। उनके इस वीडियो पर लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिया।

Follow : Google News Icon  
ratan tata close associate shantanu naidu on google gemini ai saree trend.
AI साड़ी ट्रेंड पर रतन टाटा के करीबी शातनु के Video पर लोगों ने दिया मजेदार रिएक्शन। | Image: instagram/generated by google gemini AI

बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर गूगल का AI साड़ी ट्रेंड काफी वायरल हो रहा है। गुलाबी रंग से लेकर लाल रंग तक, इंटरनेट पर आजकल शिफॉन की साड़ियों में सजी महिलाओं की तस्वीरें छाई हुई हैं। इन सभी तस्वीरों में एक समानता है: ये सभी तस्वीरें Google Gemini के नैनो बनाना इमेज टूल जनरेटर द्वारा बनाई गई AI-जनरेटेड तस्वीरें हैं। वहीं इन वायरल तस्वीरों पर रतन टाटा के बेहद खास शांतनु नायडु का मजेदार रिएक्शन सामने आया। वहीं उनका ये रिएक्शन लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

रतन टाटा के सबसे करीबी सहयोगी, शांतनु नायडू ने इस वायरल ट्रेंड पर एक मजेदार कमेंट किया। रतन टाटा के "मिलेनियल मैनेजर" नायडू ने वायरल साड़ी ट्रेंड पर मजाकिया अंदाज में चुटकी ली और कहा कि अलमारी में हाथ डालकर साड़ी पहनने और असली तस्वीरें लेने के बजाय एआई पर निर्भर रहना बेमानी है। उन्होंने बताया कि एआई से ऐसी चीज बनाने के लिए क्यों कहा जाए जिसे भारत में महिलाएं अक्सर अपने लिए खरीदती हैं। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि साड़ियों से तुम्हारा कपाट भरा हुआ है। उनका ये रिएक्शन लोगों को बेहद प्यारा लग रहा है।

AI साड़ी ट्रेंड पर क्या बोले शांतनु?

AI साड़ी ट्रेंड पर उन्होंने कहा, "तुम लोग भारत में हैं। अमेरिका में नहीं हैं। भारत! साड़ी की भूमि। तुम्हारे कपाट में कम से कम 15 साड़ी हैं। इतना आलसी हो गया तुम... AI को जेनरेट करने को बोला जो कपड़ा तुम्हारे कपाट में है।"

'मैं तो मस्ती में बोलता हूं...'

बता दें, शांतनु के वीडियो का शीर्षक "मैं तो मस्ती में बोलता हूं" है। वहीं इस वीडियो को अब तक लाखों लाइक मिल चुके हैं और उनके विचार साझा करने वाले इसे पसंद करते हैं।

Advertisement

शांतनु ने की साड़ी पहनने की अपील

एक यूजर ने कमेंट किया, "भाई ने यूं ही सच उगल दिया और चाय पी ली।" नायडू ने मजाकिया लहजे में लोगों से एआई-जनरेटेड साड़ी की तस्वीरें लेने से बचने और अपनी साड़ियां पहनने का आग्रह किया, और जोर देकर कहा कि असली साड़ियों में वे और भी खूबसूरत लगेंगी। उन्होंने कहा, "आप अपनी असली साड़ी में ज्यादा खूबसूरत लगती हैं। बस इसे पहनिए और तस्वीर खींचिए।"

उन्होंने मजाक में कहा कि सफेद शादी के गाउन की एआई तस्वीरें बनाना ज्यादा समझदारी भरा होगा क्योंकि आमतौर पर भारतीयों के पास ये नहीं होते। सिलसिला जारी रखते हुए, नायडू ने एआई साड़ी की तस्वीरें बनाने की तुलना एआई से अपने कुत्ते के साथ तस्वीर बनाने के लिए कहने से की, जब कुत्ता उनके ठीक बगल में हो। उन्होंने कहा कि "मेरा कुत्ता यहीं है। बस उसके साथ बैठिए और एक तस्वीर खींचिए!"

Advertisement

लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

इसे भी पढ़ें: Disha Patani Firing Case: रोहित गोदारा की धमकी पर ADG अमिताभ यश की दो टूक- जो यूपी में दुस्साहस करेगा वो पुलिस के हाथों मारा जाएगा

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 18 September 2025 at 22:37 IST