अपडेटेड 14 June 2024 at 14:01 IST

बाप रे बाप! बिस्तर तक पहुंचा सांप, मोबाइल चार्जर मुंह में दबाते ही छटपटाया; VIDEO देख छूटे पसीने

Viral Video में देखने मिल रहा है कि एक कमरे में सांप बिस्तर तक पहुंच गया है। वह कंबल और तकियों के बीच छिपा नजर आ रहा है।

Follow : Google News Icon  
Snake Viral Video
सांप का वायरल वीडियो | Image: X

Viral Video of Snake: सांप की गिनती बेहद ही खतरनाक जानवरों में होती है, जो किसी को भी एक पल में मौत की नींद सुला सकता है। सोशल मीडिया पर आए दिन सांपों के वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिसे देखने वालों के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन तब क्या होगा जब सांप रेंगता हुआ आपके बिस्तर पर नजर आ जाएं। यकीनन ऐसा नजारा देख किसी की भी हालत खराब हो जाएगी। ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसमें कंबल-तकिये के बीच छिपा सांप मुंह में चार्जर केबल को काटता नजर आ रहा है। वीडियो देख लोग हैरत में पड़ गए हैं।  

बिस्तर पर सांप देख लोग डरे

वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि एक कमरे में सांप बिस्तर तक पहुंच गया है। वह कंबल और तकियों के बीच छिपा नजर आ रहा है। उसे मोबाइल चार्जर को खतरनाक तरीके से काटने की कोशिश करते देखा जा सकता है। उसने चार्जर को अपने मुंह में दबाया हुआ है। वीडियो देख ऐसा भी लग रहा है मानो सांप इसमें उलझ रहा है और निकलने के लिए छटपटा रहा है।

लोगों को किया गया सावधान

इंस्टाग्राम अकाउंट peddlermedia से इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों को सावधान किया गया। कैप्शन में लिखा, "AC कमरों में सावधान रहें। वायरल वीडियो में कंबल और तकिए के बीच छिपा एक सांप चार्जर केबल को काटता नजर आ रहा है। हमेशा अपने आसपास की चीजों की दोबारा जांच करें।"

Advertisement

कुछ लोगों ने वीडियो पर मजे भी लिए

वायरल वीडियो को देख कई लोग डर गए। हालांकि कुछ लोग इस वीडियो पर मजे लेते भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "वो चार्जर लेने आया है, उसका चार्जर खराब हो गया।" दूसरे यूजर ने कहा, "सांप चार्ज हो रहा है।" एक और यूजर ने कहा, "मुझे सांप के अलावा किसी और से डर नहीं लगता।"

यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में भोजपुरी डांस का जलवा, 'तोहार पतली कमर...' पर 2 लड़कियों ने काटा बवाल; VIDEO वायरल

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 14 June 2024 at 10:16 IST