अपडेटेड 18 January 2025 at 19:07 IST

विनफास्ट इस साल की दूसरी छमाही में पेश करेगी दो इलेक्ट्रिक एसयूवी

वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माता विनफास्ट ऑटो ने शनिवार को कहा कि वह इस साल के अंत तक दो इलेक्ट्रिक एसयूवी- वीएफ 7 और वीएफ 6 के साथ भारतीय बाजार में कदम रख देगी।

Follow : Google News Icon  
electric SUVs
इलेक्ट्रिक एसयूवी | Image: www.mahindraelectricsuv.com

वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माता विनफास्ट ऑटो ने शनिवार को कहा कि वह इस साल के अंत तक दो इलेक्ट्रिक एसयूवी- वीएफ 7 और वीएफ 6 के साथ भारतीय बाजार में कदम रख देगी। तमिलनाडु के तूतीकोरिन में अपना विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने पर 50 करोड़ डॉलर का निवेश कर रही विनफास्ट को उम्मीद है कि 2025 की दूसरी छमाही में यह संयंत्र बनकर तैयार हो जाएगा जिसके बाद वह अपने उत्पादों को पेश करेगी।

विनफास्ट नई ईवी नीति के तहत प्रोत्साहन के लिए भारत में अपने निवेश पर विचार करने के लिए सरकार के साथ भी बातचीत कर रही है। वह भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों को पश्चिम एशिया एवं अफ्रीकी बाजारों में निर्यात करना चाहती है। विनफास्ट एशिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी फाम सान चाउ ने यहां एक बातचीत में कहा, “उम्मीद है कि तूतीकोरिन संयंत्र साल की पहली छमाही के अंत या दूसरी छमाही की शुरुआत तक पूरा हो जाएगा, तब हम अपनी कारें पेश कर सकेंगे।”

उन्होंने कहा कि विनफास्ट इस साल भारत में दो इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल लेकर आएगी जिनके नाम वीएफ 7 और वीएफ 6 होंगे। उन्होंने कहा, 'हम एक दीर्घकालिक दृष्टि के साथ आए हैं, कारखाने का निर्माण हो रहा है, डीलरों और कार्यशालाओं का एक नेटवर्क और चार्जिंग पॉइंट्स का एक नेटवर्क भी खड़ा कर रहे हैं। हम कार बेचने के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण बुनियादी ढांचे का निर्माण करने के लिए आना चाहते हैं।'

Advertisement

विनफास्ट ने यहां आयोजित 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025' में अपनी वीएफ3, वीएफ ई34, वीएफ8, वीएफ9 एसयूवी के साथ ईवो 200, क्लारा, फेलिज, वेंटो, थियोन इलेक्ट्रिक स्कूटर, ड्रैगनफ्लाई इलेक्ट्रिक बाइक और वीएफ पिकअप ट्रक कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया।

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 18 January 2025 at 19:07 IST