sb.scorecardresearch

Published 10:23 IST, October 6th 2024

Haryana Exit Poll आते ही विनेश फोगाट ने बोल दी बड़ी बात, कहा- ' जनता ने 10 साल के अत्याचार...'

Haryana Exit Poll: हरियाणा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल को देखकर विनेश फोगाट ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Vinesh Phogat reaction on haryana election exit poll
Vinesh Phogat reaction on haryana election exit poll | Image: PTI

Haryana Election Exit Poll: कुश्ती से संन्यास लेकर चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहीं स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बड़ा बयान दिया है। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे से पहले सामने आए एग्जिट पोल कांग्रेस की जीत की तरफ इशारा कर रहे हैं। शनिवार को एग्जिट पोल के जरिए सामने आए आंकड़ों पर रिएक्शन देते हुए विनेश फोगाट ने विपक्ष पर निशाना साधा।

पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती में दिल टूटने के बाद विनेश फोगाट ने चुनावी दंगल में उतरने का फैसला किया। उन्होंने इससे पहले भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था और गंभीर आरोप लगाए थे। विनेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर केंद्र सरकार से बड़ी मांग की थी। दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन भी किया था। उनके इतिहास का फायदा उठाते हुए कांग्रेस ने उन्हें अपनी तरह खींचा और जुलाना सीट से उम्मीदवार बनाया। एग्जिट पोल की मानें तो जुलाना से विनेश फोगाट बंपर वोटों से जीतने वाली हैं। 8 अक्टूबर को आने वाले नतीजों से पहले ही विनेश ने बड़ा बयान दे दिया है।

एग्जिट पोल देख विनेश फोगाट का बड़ा बयान

हरियाणा चुनाव के एग्जिट पोल देखकर उत्साहित विनेश फोगाट ने बड़ी बात बोल दी। उन्होंने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह हरियाणा की जनता के लिए खुशी का दिन है। राज्य के लोग जिस बदलाव की तरफ देख रहे हैं वो होने वाला है।

विनेश फोगाट ने कहा कि यह वही बदलाव है जिसकी हरियाणा के लोग 10 से कर रहे थे। बता दें कि सभी सात एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी हुई है। सर्वे के अनुसार कांग्रेस हरियाणा में 90 में से 50-60 सीट जीतने की तरफ अग्रसर है। जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने कहा कि जनता ने 10 सालों के अत्याचार का बदला लेने की ठानी थी।

विनेश फोगाट ने आगे कहा कि हरियाणा की जनता के लिए आज खुशी का दिन है। सभी ने बढचढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया है। लोगों ने 10 सालों में जो झेला है ये उसका परिणाम है।

हरियाणा में कांग्रेस जीत की तरफ अग्रसर

बता दें कि ज्यादातर एग्जिट पोल्स ने भविष्यवाणी की है कि हरियाणा में कांग्रेस सत्ता में वापसी हो रही है, जबकि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और एनसी के बीच कांटे की टक्कर है। दोनों राज्यों में 90-90 सीटों पर वोटिंग हुई और और नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे। 

इसे भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या से छिनेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी? सूर्यकुमार ने ठोका दावा, हिंट ने मचाई खलबली

Updated 10:23 IST, October 6th 2024