sb.scorecardresearch

Published 20:56 IST, September 23rd 2024

'इस बार जुलाना में सिर्फ...', सच होगा Vinesh Phogat का ये दावा? BJP भी लगातार दोहरा रही यही बात

कुश्ती से राजनीति में आईं भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट जुलाना से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं। प्रचार के दौरान उन्होंने बड़ा दावा कर दिया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Vinesh Phogat made a big claim during the election campaign in Julana
विनेश फोगाट ने जुलाना में चुनाव प्रचार के दौरान किया बड़ा दावा | Image: FB/PTI

Vinesh Phogat News: देश के कई राज्यों में इस वक्त सियासी हलचल तेज है। दरअसल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसमें हरियाणा (Haryana) भी शामिल है। खेलों का गढ़ कहे जाने वाले इस प्रदेश में चुनावी माहौल चरम पर है। 

इस बार का हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) खास माना जा रहा है, क्योंकि देश की सबसे लोकप्रिय पहलवान विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) भी चुनावी मैदान में हैं। कुश्ती (Wrestling) से राजनीति में आईं विनेश (Vinesh) कांग्रेस ( Congress ) के टिकट पर जुलाना (Julana) से ताल ठोक रही हैं, जो उनका ससुराल है।

जोरों-शोरों से कर रही चुनाव प्रचार

विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) ने 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) से लौटने के कुछ दिन बाद ही कांग्रेस ( Congress ) का दामन थाम लिया था। वहीं कांग्रेस ( Congress ) पार्टी ने भी देर नहीं लगाई और विनेश (Vinesh) को तुरंत टिकट दे दिया। जुलाना विधानसभा क्षेत्र (Julana Vidhan Sabha ) से कांग्रेस उम्मीदवार बनने के बाद से लगातार विनेश (Vinesh) चुनाव प्रचार में जुटी हुईं हैं। पेरिस में कुश्ती के दंगल में बेशक वजन ज्यादा होने के कारण डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश को निराश होकर लौटना पड़ा था, लेकिन भारत की ये स्टार पहलवान राजनीति के अखाड़े में जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

विनेश ने कर दिया बड़ा दावा

विनेश फोगाट को चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का साथ मिल रहा है। वो जिस भी गांव और कस्बे में जा रही हैं, लोग उन्हें भरपूर प्यार और समर्थन दे रहे हैं। इस बीच विनेश ने अपने विधानसभा क्षेत्र जुलाना में चुनाव प्रचार किया है और यहां एक बड़ा दावा कर दिया है। अब सच होगा या नहीं, ये नहीं कहा जा सकता, लेकिन हम आपको बता देते हैं कि विनेश ने क्या दावा किया है। 

विनेश जमीन पर जितने जोश से चुनाव प्रचार कर रही हैं, उतने ही जोश के साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। विनेश अपने चुनाव प्रचार के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। विनेश ने एक पोस्ट में जुलाना में प्रचार की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 

शादीपुर गांव का साथ हमारी ताकत है। जुलाना की बदहाली को खत्म करने के लिए हम सब एकजुट हैं और इस बार जुलाना में सिर्फ तरक्की की बात होगी।

ओलंपियन पहलवान विनेश (Vinesh) ने जुलाना (Julana) में तरक्की की बात कही है और तरक्की के नाम पर वोट मांगे हैं। ठीक यही कुछ BJP भी कर रही है। भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) भी तरक्की और विकास के नाम पर मतदाताओं से उन्हें वोट डालने के लिए कह रही है। 

जुलाना से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार

बता दें कि जुलाना में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है। जुलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस की तरफ से पहलवान विनेश फोगाट, बीजेपी की तरफ से कैप्टन योगेश बैरागी, JJP से अमरजीत ढांडा, आम आदमी पार्टी की ओर से पूर्व WWE रेसलर कविता दलाल और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) से सुरेंद्र लाठर चुनावी मैदान में हैं। बता दें कि फिलहाल जुलाना सीट से JJP के अमरजीत ढांडा विधायक हैं। 2019 विधानसभा चुनाव में ढांडा ने BJP प्रत्याशीि परमिंदर सिंह ढुल को हराया था, लेकिन बाद में BJP और JJP के बीच गठबंधन हो गया था। मगर इस बार JJP BJP के साथ नहीं, बल्कि उसके खिलाफ चुनाव लड़ रही है। विनेश फोगाट के चुनावी मैदान में होने से जुलाना सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है। 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की इतनी जुर्रत, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को तोड़ने की नापाक कोशिश की; ऐसे खुली पोल

Updated 21:08 IST, September 23rd 2024